टेस्टिंग के वक्त फिर दिखाई दी नई जनरेशन हैचबैक ह्यूंदैई सेंट्रो, कम बजट में मिलेगी कार
ह्यूंदैई की नई सेंट्रो जिसे कंपनी ने एएच2 कोडनेम दिया है, हाल ही में पुणे के नज़दीक फिर देखी गई है. टैप कर जानें क्या है इस बजटेड कार की अनुमानित कीमत?
हाइलाइट्स
- डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में 2018 सेंट्रो काफी एडवांस और उन्नत है
- ह्यूंदैई नई 2018 सेट्रो भारत में इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च होगी
- नई 2018 सेंट्रो की अनुमानित कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए हो सकती है
ह्यूंदैई की बिल्कुल नई सेंट्रो जिसे कंपनी ने एएच2 कोडनेम दिया है, हाल ही में पुणे के नज़दीक एक बार फिर देखी गई है. हालांकि इस बार भी कंपनी ने इस कार को पूरी तरह स्टीकर्स से ढांक कर इसे टेस्टिंग के लिए भेजा था, लेकिन फिर भी कुछ बदलावों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं. हमें बताया गया है कि ह्यूंदैई नई जनरेशन सेंट्रो को इसी साल त्योहारों के सीज़न में भारत में लॉन्च करेगी, लेकिन इस बार हैचबैक को भारत में किसी और नाम से पेश किया जाएगा. जहां अबतक हमारे पास इस कार की ज़्यादा जानकारी नहीं है, अनुमानित है कि कार का केबिन बेहतर होगा और कार को नए इंजन से भी लैस किया जाएगा. ह्यूंदैई ने 16 साल शानदार प्रदर्शन के बाद इस कार को भारतीय बाज़ार से 2016 में हटा लिया था.
नई 2018 सेंट्रो की अनुमानित कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए हो सकती है
इंटरनेट पर मिली स्पाय फोटो में कार को पहली नज़र देखने पर इसमें कुछ ह्यूंदैई की ग्रैंड आई10 की झलक दिख रही है. इसका मतलब ये हुआ कि नई सेंट्रो का डिज़ाइन और स्टाइलिंग कंपनी की बाकी कारों से लिया गया है. इसके अलावा कार को पूराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है. स्पाय शॉट में दिखी कार में स्टील व्हील्स दिखाई दे रहे हैं, हो सकता है ये कार का बेस वेरिएंट हो और कंपनी इस कार के टॉप मॉडल्स के साथ अलॉय व्हील्स भी मुहैया कराए.
ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के वक्त फिर दिखाई दी ह्यूंदैई की प्रिमियम हैचबैक i30, जानें अनुमानित कीमत
कार के केबिन को काफी एडवांस तरीके का बनाया जाएगा और टॉप मॉडल में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है. 2018 ह्यूंदैई सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है. इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसयमिश से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. अनुमसनित कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.
इंटरनेट पर मिली स्पाय फोटो में कार को पहली नज़र देखने पर इसमें कुछ ह्यूंदैई की ग्रैंड आई10 की झलक दिख रही है. इसका मतलब ये हुआ कि नई सेंट्रो का डिज़ाइन और स्टाइलिंग कंपनी की बाकी कारों से लिया गया है. इसके अलावा कार को पूराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है. स्पाय शॉट में दिखी कार में स्टील व्हील्स दिखाई दे रहे हैं, हो सकता है ये कार का बेस वेरिएंट हो और कंपनी इस कार के टॉप मॉडल्स के साथ अलॉय व्हील्स भी मुहैया कराए.
ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के वक्त फिर दिखाई दी ह्यूंदैई की प्रिमियम हैचबैक i30, जानें अनुमानित कीमत
कार के केबिन को काफी एडवांस तरीके का बनाया जाएगा और टॉप मॉडल में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है. 2018 ह्यूंदैई सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है. इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसयमिश से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. अनुमसनित कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.