carandbike logo

किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन ट्रिम दिखाया गया, जल्द होगा लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Kia Seltos X-Line Trim Unveiled In India; Launch Next Month
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था. नया टॉप-एंड वेरिएंट नियमित सेल्टोस का अधिक आक्रामक दिखने वाला, डार्क-थीम वाला मॉडल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 26, 2021

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी - सेल्टॉस के एक नए टॉप-एंड वेरिएंट को दिखाया है. किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन रूप में प्रदर्शित किया गया था. दिखने में, सेल्टॉस एक्स-लाइन कई बदलावों के साथ आई है. इसमें एक नए डार्क थीम वाला पेंट जॉब है जो गनमेटल ग्रे में आया है. वहीं कई बाहरी स्टाइलिंग इंसर्ट में नारंगी हाइलाइट्स के साथ ब्लैक ग्लॉसी ट्रीटमेंट मिलता है. साथ ही एक नई चमकदार ब्लैक ग्रिल भी है और जबकि स्मोक्ड हेडलाइट्स भी देखी जा सकती हैं.

    k7hptce4

    एक्स-लाइन कार का सबसे महंगा वेरिएंट होगा इसलिए इसे सभी तरह के फीचर्स मिलेंगे.

    एसयूवी को साइड से पहले जैसा ही डिज़ाइन मिलता है, लेकिन स्टाइल अपडेट में चमकदार काले शीशे शामिल हैं, साथ ही नारंगी रंग आपको यहां भी दिखेगा. इसके अलावा कार में नए, 18 इंच के अलॉय दिए गए हैं. पीछे की तरफ, स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स देखने को मिलती हैं, साथ ही क्लैडिंग पहले से अधिक आक्रामक दिखती है.

    ​​

    77o8nbv8

    कैबिन में नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री देखी जा सकती है.

    कैबिन में डिजाइन और लेआउट काफी हद तक समान है, लेकिन इसमें एक डार्क थीम है, साथ ही नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी हैं. एसयूवी में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार सिस्टम वाली 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे. कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम भी हैं.

    यह भी पढ़ें: किआ इंडिया ने बेची 2 लाख से ज़्यादा सेल्टोस, अबतक बिक चुकीं 1.5 लाख कनेक्टेड कारें

    किआ सेल्टोस एक्स-लाइन के इंजन विकल्पों में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होने की संभावना है. पहला 138 बीएचपी और 242 एनएम पीक टॉर्क बनाने के लिए तैयार किया गया है और इसकी मानक रूप से 7-स्पीड डीसीटी के साथ आने की संभावना है. डीज़ल को 113 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क बनाने के लिए ट्यून किया गया है और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल