जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाइ' में दिखेगी नई जनरेशन लैंड रोवर डिफैंडर
हाइलाइट्स
एक नए वीडियो में खुलासा हुआ है कि हालिया पेश हुई नई जनरेशन लैंड रोवर डिफेंडर जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म - नो टाइम टू डाइ में दिखेगी. बिहाइंड दी सीन वीडियो में कई सारी लैंड रोवर डिफेंडर दिखाई दी हैं जो किसी का पीछा करते वक्त दिखी हैं और इनके साथ प्रोफेशनल स्टंट ड्राइवर SUV से स्टंट करते नज़र आए हैं. फिल्म के इस सीन में इस्तेमाल की गई सभी डिफैंडर मैट ब्लैक कलर में फिनिश हैं जो हमेशा विलन की कारों का कलर होता है. ये सीन संभवतः एजेंट 007 का पीछा करते हुए गुंडों पर फिल्माया गया है जिन्होंने ये SUV इस्तेमाल की है.
नई लैंड रोवर डिफैंडर को भारत में 2020 में कहीं लॉन्च किया जाना सभावित है जो छोटे और लंबे व्हीलबेस विकल्प में क्रमशः 3-डोर डिफैंडर 90 और 5-डोर डिफैंडर 110 में पेश की जाएगी. भारत में संभवतः कार की लंबे व्हीलबेस वाली SUV लॉन्च की जाएगी. बिल्कुल नए D7X प्लैटफॉर्म पर आधारित ये पहली डिफैंडर है जिसे मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है, लेकिन लैंडरोवर ने बताया है कि ये लैंडरोवर का बनाया अबतक का सबसे मजबूत चेसिस है और ये बॉडी-ऑन-लैडर फ्रेम से तीन गुना सख़्त है. असली डिफैंडर की तर्ज़ पर नई जनरेशन डिफैंडर को बॉक्सी आकार में बनाया गया है, हालांकि SUV की स्टाइल और डिज़ाइन हर मामले में बेहतर हुई है.
ये भी पढ़ें : फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खरीदी लैंबॉर्गिनी उरुस, लग्ज़री SUV में दमदार इंजन
लैंड रोवर ने SUV में LED हैडलैंप्स के साथ एलईडी DRLs, हेवी-ड्यूटी बंपर्स, चारों ओर मजबूत क्लैडिंग और टू-टोन रूफ का विकल्प दिया गया है. नई लैंड रोवर डिफैंडर को तीन इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है, इसमें हालिया डेवेलप किया 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसके अलावा SUV 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर प्लग-इन हाईब्रिड इंजन में भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसे इस लाइन-अप में कुछ समय बाद शामिल किया जाएगा.