नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंटीरियर ताज़ा स्पाय फोटो में सामने आया
हाइलाइट्स
महिंद्रा नई जनरेशन स्कॉर्पियो का लंबे समय से भारतीय सड़कों पर परीक्षण कर रही है और टैस्टिंग के दौरान SUV की ताज़ा फोटो फिर से ऑनलाइन सामने आई हैं. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का केबिन इस बार साफ तौर पर दिखाई दिया है जिसमें नया डैशबोर्ड और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नज़र आया है. जहां डैशबोर्ड का कुछ हिस्सा अब भी स्टिकर्स से ढंका है जिनमें हेड पैनल और स्टीयरिंग आते हैं, वहीं हमें बड़े टचस्क्रीन के साथ सेंट्रल यूनिट देखने को मिली है जो संभवतः 8-इंच यूनिट है. कंपनी ने SUV को नए इलुमिनेटेड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ MID यूनिट दी है.
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने नई SUV के डैशबोर्ड पर सेंट्रल एसी वेंट्स और टचस्क्रीन के नीचे कई सारे बटनें दी हैं, इनमें बहुत से इन-कार कंट्रोल शामिल हैं जैसे - क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो सिस्टम. हमें कुछ यूएसबी पोर्ट्स और 12 वोल्ट पावर सॉकेट के अलावा फोन रखने के लिए जगह मिली है, हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि SUV में वायरलेस चार्जर मिलेगा या नहीं. नई स्कॉर्पियो के टचस्क्रीन को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी. गियर लीवर को देखकर समझ आता है कि यह स्कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वेरिएंट है.
नई स्कॉर्पियो का पूरा केबिन फिलहाल देखने को नहीं मिला है, लेकिन अनुमान है कि SUV सामान्य तीन-पंक्ति वाली बैठक व्यवस्था में आएगी, सभी यात्रियों का चेहरा आगे की ओर होगा और केबिन का फिट और फिनिश पहले से काफी अच्छा और प्रिमियम होगा. स्कॉर्पियो में नई मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग मिली है जैसी एक्सयूवी700 के टेस्ट मॉडल में दिखाई दी थी. SUV का नया मॉडल उत्पादन के बिल्कुल नज़दीक का दिखाई दे रहा है. पिछली बार दिखा टेस्ट मॉडल उत्पादन वाले कई पुर्ज़ो के साथ दिखा है जिनमें डबल बैरल हैडलैंप्स, 7-स्लॉट ग्रिल, दमदार अगला बंपर और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं. SUV के साथ सनरूफ, रूफरेल्स, एलईडी टेललाइट्स जैसे कई और फीचर्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा ने 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाई सभी वाहनों की वारंटी और मुफ्त सर्विस
नई पीढ़ी की महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ कंपनी का बिल्कुल नया 2.0-लीटर एमस्टेलियन टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जिसे पहली बार नई जनरेशन महिंद्रा थार में पेश किया गया था, यह इंजन 150 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. इसके बाद नई स्कॉर्पियो के साथ कंपनी बीएस6 मानकों वाला 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन भी देगी जो 130 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. स्कॉर्पियो के नए मॉडल में लगे इंजन को कंपनी 6-स्पीड मैन्युअल और विकल्प में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कर सकती है.
सोर्स : MotorOctane