carandbike logo

निसान इंडिया 26 मई को मैग्नाइट Geza एडिशन लॉन्च करेगी

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan India To Launch Magnite Geza Special Edition Model On May 26
निसान 26 मई 2023 को मैग्नाइट Geza एडिशन लॉन्च करेगी. कंपनी ने पहले ही एसयूवी के लिए ₹11,000 में बुकिंग शुरू कर दी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2023

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया खास एडिशन लॉन्च करेगी. निसान मैग्नाइट Geza नाम का नया खास वैरिएंट भारत में 26 मई, 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जबकि कार का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, कंपनी ने नई एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दी है, और ग्राहक इसे ₹11,000 की टोकन राशि पर प्री-बुक कर सकते हैं. अन्य छोटे बदलावों में मैग्नाइट गीज़ा वैरिएंट के लिए बड़ा आकर्षण एक नया प्रीमियम ऑडियो और इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा.

     

    Get ready for a musical experience with the Big Bold Beautiful Nissan Magnite Geza Special Edition. Coming soon... #NissanIndia #NissanMagnite #BigBoldBeautiful #MagniteGeza pic.twitter.com/0JYYEpNMsU

    — Nissan India (@Nissan_India) May 19, 2023

     

    राकेश श्रीवास्तव, एमडी, निसान मोटर इंडिया ने परिचय पर टिप्पणी करते हुए कहा, "द बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट अपने बेजोड़ मूल्य, उच्च सुरक्षा रैंकिंग और रखरखाव की कम लागत के साथ एक गेम चेंजर है.  हम मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल पेश कर रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास समकालीन विशेषताओं वाला वैरिएंट जो समझदार ग्राहकों के लिए मैग्नाइट के मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाता है.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 ह्यून्दे एक्सटर के वैरिएंट और पावरट्रेन का खुलासा हुआ 

     

    एसयूवी नई सुरक्षा फीचर्स के साथ भी आएगी जिन्हें हाल ही में जोड़ा गया था जैसे, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया गया है. मैग्नाइट को वर्तमान में एडल्ट सुरक्षा के लिए ग्लोबल एनकैप से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है.

     Nissan Magnite Accessories Exterior 2022 08 23 T15 28 41 972 Z

    निसान मैग्नाइट Geza एडिशन समान इंजन विकल्पों के साथ आएगी

     

    इंजन की बात करें तो एसयूवी 1.0-लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड मोटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ टर्बो वेरिएंट के लिए वैकल्पिक सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 19, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल