carandbike logo

निसान ने भारत में त्यौहारी सीजन से पहले लॉन्च किया मैग्नाइट KURO एडिशन, कीमत Rs. 8.27 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Launches The Magnite KURO Edition At Rs 8.27 lakh
निसान ने मैग्नाइट KURO एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है, इसकी कीमत कीमत ₹8.27 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. KURO XV ट्रिम पर आधारित है और तीन वैरिएंट्स - पेट्रोल MT, टर्बो-पेट्रोल MT और टर्बो-पेट्रोल CVT में उपलब्ध है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 9, 2023

हाइलाइट्स

    निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने मैग्नाइट KURO एडिशन  को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹8.27 लाख  से ₹10.46 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. KURO XV ट्रिम पर आधारित है और तीन वैरिएंट्स - पेट्रोल MT, टर्बो-पेट्रोल MT और टर्बो-पेट्रोल CVT में उपलब्ध है. आपको बता दें, जापानी में 'कुरो' शब्द का मतलब काला होता है.

     

    वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
    मैग्नाइट KURO एमटी₹8.27 लाख
    मैग्नाइट KURO टर्बो-पेट्रोल एमटी₹9.65 लाख
    मैग्नाइट KURO टर्बो-पेट्रोल सीवीटी₹10.46 लाख

    डिजाइन की बात करें तो मैग्नाइट कुरो एडिशन को  बाहर की तरफ सभी हिस्सों को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है, जैसे कि ग्रिल, ग्रिल सराउंड, रूफ रेल्स, दरवाज़े के हैंडल, अलॉय व्हील और विंडो एक्सेंट काले रंग में तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, कॉम्पैक्ट एसयूवी में लाल रंग के ब्रेक कैलिपर्स भी हैं.

    स्टीयरिंग व्हील, हेडलाइनर, दरवाज़े के अंदर के हैंडल, सन वाइज़र और एसी वेंट सराउंड को भी काले रंग में तैयार किया गया है. चूंकि यह XV ट्रिम पर आधारित है, मैग्नाइट KURO में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे सभी फीचर्स भी दिए गए हैं.

     Magnite KURO Edition 2

    पावरट्रेन की बात करें तो मोटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर इंजन है जो 72 बीएचपी की ताकत और 96 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी और 160 एनएम टॉर्क बनाता है. नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जबकि टर्बो-पेट्रोल सीवीटी गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया गया है. निसान मैग्नाइट के लिए सुरक्षा रेटिंग के लिए, इसे ग्लोबल एनकैप द्वारा 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया था और यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कार्यक्रम (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसी सुरक्षा तकनीकों की एक पूरी सूची के साथ आती है.

     

     यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट AMT भारत में 12 अक्टूबर को होगी लॉन्च

     

    निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने मूल्य निर्धारण की घोषणा पर टिप्पणी की: "निसान मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन एक किफायती कीमत के साथ स्टाइल, मूल्य और सुरक्षा का बढ़िया जोड़ है. विशेष एडिशन हमारे समझदार ग्राहकों की बदली ज़रूरतें और प्राथमिकताएँ को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

     Magnite KURO Edition 3

    इसके अतिरिक्त, निसान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ साझेदारी की है, जिसमें मैग्नाइट आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का आधिकारिक पार्टनर है. इस साझेदारी का जश्न मनाने के लिए, ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए विश्व के लिए लकी ड्रा के माध्यम से विश्व कप टिकट देकर एक प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. संभावित ग्राहक जो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर मैग्नाइट की टेस्ट ड्राइव करते हैं, उन्हें लकी ड्रा के लिए नामांकित किया जाता है, जिसमें विजेताओं को स्टेडियम में विश्व कप मैच लाइव देखने का मौका मिलता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल