carandbike logo

नितिन गडकरी ने भारत एनकैप को मंजूरी दी, क्रैश टेस्ट के आधार पर कारों को मिलेगी सुरक्षा रेटिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nitin Gadkari Approves Bharat NCAP; Cars In India To Get Safety Rating Based On Crash Tests
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत एनकैप को मंजूरी दे दी है. अब देश में ही क्रैश परीक्षणों में कारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्टार रेटिंग दी जाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2022

हाइलाइट्स

    केंद्रिय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि उन्होंने भारत NCAP या न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के लिए GSR (सामान्य वैधानिक नियम) अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है. दुनिया भर में कई अन्य इसी तरह की सुरक्षा नीतियों की तरह, भारत एनकैप क्रैश परीक्षणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर कारों को स्टार रेटिंग दी जाएगी. गडकरी ने कहा है कि "भारत एनकैप के परीक्षण नियमों को मौजूदा वैश्विक क्रैश टेस्ट नियमों के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे कंपनियां अपने वाहनों का भारत में अपनी परीक्षण सुविधाओं में परीक्षण कर सकेंगी."

    नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोषणा की, जहां उन्होंने कहा, "मैंने अब भारत एनकैप (नई कार आकलन कार्यक्रम) शुरू करने के लिए ड्राफ्ट जीएसआर अधिसूचना को मंजूरी दे दी है, जिसमें भारत में ऑटोमोबाइल को क्रैश टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी." उन्होंने आगे कहा, "क्रैश टेस्ट के आधार पर भारतीय कारों की स्टार रेटिंग न केवल कारों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल की निर्यात-योग्यता को बढ़ाने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है."

    यह भी पढ़ें: किआ कारेंज़ एमपीवी ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 3-स्टार रेटिंग हासिल की

    केंद्रीय मंत्री का मानना ​​है कि नया भारत एनकैप कार खरीदारों को उनकी स्टार रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कारों को चुनने की अनुमति देगा. उनका कहना है कि इससे सुरक्षित वाहन बनाने के लिए भारत में कंपनियों के बीच स्वस्थ मुकाबले को भी बढ़ावा मिलेगा. नितिन गडकरी ने यह भी कहा, "भारत एनकैप भारत को दुनिया में नंबर 1 ऑटोमोबाइल हब बनाने के मिशन के साथ हमारे ऑटोमोबाइल उद्योग आत्मानिर्भर को बनाने में एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगा."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल