Odysse V2, V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुए लॉन्च, कीमतें Rs. 75,000 से शुरू
हाइलाइट्स
मुंबई स्थित ईवी निर्माता, ओडिसी ने भारत में ₹ 75,000 और ₹ 97,500 (एक्स-शोरूम) पर V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है. V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिलाकर Odysse अब भारतीय बाज़र में कुल 6 इलेक्ट्रिक मॉडलों की पेशकश कर रही है. कंपनी की मानें तो इस साल के अंत में दो और मॉडल पेश किए जाएंगे. इसके अलावा, Odysse का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने डीलर नेटवर्क को 100 से ज़्यादा तक ले जाना है.
Odysse का लक्ष्य आने वाले महीनों में अपने डीलर नेटवर्क को 100 से ज़्यादा तक ले जाना है.
कंपनी ने कहा कि वह इन नए वाहनों के लॉन्च के बाद अपनी उत्पादन क्षमता का और विस्तार करने की योजना बना रही है. साथ ही वह अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद के अलावा नए शहरों में सुविधाएं शुरु करने की योजना बना रही है. ओडिसी के सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, “ओडिसी के वी2 और वी2+ को लॉन्च करते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है. 150 किलोमीटर की रेंज के साथ ओडिसी वी2+ ग्राहकों को ताज़ा रंग और बढ़िया फीचर्स देने साथ-साथ रेंज की चिंता से भी निजात दिलाएगा.”
यह भी पढ़ें: Odysse Electric Vehicles ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की नई रेंज पेश की
Odysse V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर IP 67 रेटेड बैटरी विकल्पों से लैस हैं, जो 150 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देते है. स्कूटरों में एंटी-थेफ्ट लॉक, पैसिव बैटरी कूलिंग, पर्याप्त बूट स्पेस, 12-इंच अगला टायर और एलईडी लाइट्स भी मिलेंगी. कंपनी पहले से ही बाज़ार में चार इलेक्ट्रिक दोपहिया- E2go, Hawk+, Racer और Evoqis बेचती है.