carandbike logo

ओला इलेक्ट्रिक ने त्योहारी सीजन से पहले 'भारत ईवी फेस्ट' पेश किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric Introduces ‘Bharat EV Fest’ Ahead Of Festive Season
ओला खरीदारों को रु 24,500 तक की छूट और लाभ के साथ-साथ एस1 प्रो के बैटरी पैक के लिए 5 साल का वारंटी कवर भी पेश कर रही है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 18, 2023

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में त्योहारी सीजन से पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए भारत ईवी फेस्ट नाम से एक कार्यक्रम पेश किया है. यह उत्सव संभावित ग्राहकों को छूट और बैटरी वारंटी योजनाओं सहित कई प्रकार के लाभ दे रहा है. इसमें ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वालों के लिए रु 24,500 तक की बचत और 5 साल की बैटरी वारंटी की पेशकश शामिल है.

    OLA S1 Air 14

    कंपनी एक आईसीई-टू-ईवी एक्सचेंज प्रोग्राम की पेशकश भी करी है.

     

    अपनी इलेक्ट्रिक वाहन पेशकश को और मजबूत करने के लिए, ओला ने "5-ईयर बैटरी प्रॉमिस" पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत, कंपनी एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 5 साल की बैटरी वारंटी और एस1 एयर मॉडल पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है.

    यह भी पढ़ें: सरकार इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं से FAME-II सब्सिडी की वसूली के लिए कर रही कानूनी विकल्पों पर विचार

    कंपनी एक आईसीई-टू-ईवी एक्सचेंज प्रोग्राम की पेशकश भी क रही है, जो इसके 1000 सेंटर्स पर उपलब्ध है. यह पहल ग्राहकों को अपने पेट्रोल दोपहिया वाहनों को बदलने की अनुमति देती है, और बदले में, वे ओला स्कूटर की खरीद पर रु 10,000 तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल