carandbike logo

ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दिखी झलक, 15 अगस्त को होगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Electric Motorcycle Teased; To Be Unveiled On 15th August
कंपनी अपने स्कूटर रेंज के लिए MoveOS4 अपडेट की भी घोषणा करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2023

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक की ओर से और भी घोषणाएं होने वाली हैं क्योंकि कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक टीज़र तस्वीर ट्वीट की है. मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर  15 अगस्त यानी कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: ओला एस1 एक्स 15 अगस्त को होगा लॉन्च, कीमत होगी ₹ 1 लाख के अंदर 

     

    ओला ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में कोई भी जानकारी देने पर चुप्पी साध रखी है और टीज़र इमेज के मामले में भी यही स्थिति है. हालाँकि, तस्वीर से यह पता चलता है कि मोटरसाइकिल में स्पोर्टी स्टाइल होगा और सैडल और 'फ्यूल टैंक' सेक्शन लगभग समान ऊंचाई पर होंगे. इसके अलावा, टेल सेक्शन में स्टेप्ड पिलियन सीट के साथ शार्प प्रोफाइल है.

     

    ❤️ pic.twitter.com/2EccuN9mRP

    — Bhavish Aggarwal (@bhash) August 11, 2023

     

    इसके अलावा, ओला अपने स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए अपने नए MoveOS4 सॉफ़्टवेयर एडिशन की भी घोषणा करेगी. उम्मीद है कि बदले हुए फर्मवेयर नए फीचर्स और अपडेट के साथ आएगा.

     

    उम्मीद है कि कंपनी कल ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश करेगी, जबकि MoveOS4 अपडेट साल के अंत तक जारी किया जा सकता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल