ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दिखी झलक, 15 अगस्त को होगी पेश
हाइलाइट्स
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से और भी घोषणाएं होने वाली हैं क्योंकि कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक टीज़र तस्वीर ट्वीट की है. मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त यानी कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ओला एस1 एक्स 15 अगस्त को होगा लॉन्च, कीमत होगी ₹ 1 लाख के अंदर
ओला ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में कोई भी जानकारी देने पर चुप्पी साध रखी है और टीज़र इमेज के मामले में भी यही स्थिति है. हालाँकि, तस्वीर से यह पता चलता है कि मोटरसाइकिल में स्पोर्टी स्टाइल होगा और सैडल और 'फ्यूल टैंक' सेक्शन लगभग समान ऊंचाई पर होंगे. इसके अलावा, टेल सेक्शन में स्टेप्ड पिलियन सीट के साथ शार्प प्रोफाइल है.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 11, 2023
इसके अलावा, ओला अपने स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए अपने नए MoveOS4 सॉफ़्टवेयर एडिशन की भी घोषणा करेगी. उम्मीद है कि बदले हुए फर्मवेयर नए फीचर्स और अपडेट के साथ आएगा.
उम्मीद है कि कंपनी कल ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश करेगी, जबकि MoveOS4 अपडेट साल के अंत तक जारी किया जा सकता है.
Last Updated on August 14, 2023