carandbike logo

ओला ई-बाइक टैक्सी की दिल्ली और हैदराबाद में शुरूआत हुई, जानिए कितना होगा किराया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Mobility e-Bike Taxi Service Launched In Delhi And Hyderabad. To Deploy 10,000 EVs In 2 Months
ओला मोबिलिटी ने पायलट प्रोग्राम के तहत पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु में अपनी ई-बाइक टैक्सी पेश की थी और अब कंपनी अन्य शहरों में विस्तार कर रही है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 28, 2024

हाइलाइट्स

    ओला मोबिलिटी ने दिल्ली और हैदराबाद में अपनी नई ई-बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है. कंपनी अगले 2 महीनों में दोनों शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तैनात करेगी. ओला मोबिलिटी ने पायलट प्रोग्राम के तहत पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु में अपनी ई-बाइक टैक्सी पेश की थी. कंपनी अब दूसरे शहरों में अपना कारोबार बढ़ा रही है.

    Ola Electirc 2022 09 22 T12 23 54 449 Z

    अगले 2 महीने में कंपनी 10,000 ई-बाइक टैक्सी तैनात करेगी
     

    ओला मोबिलिटी ने कहा कि उसने अब तक 17 लाख से अधिक सवारी पूरी की हैं और इसके लिए बेंगलुरु में 200 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. कंपनी उन सभी शहरों में एक चार्जिंग नेटवर्क शुरु करेगी, जहां वह काम करने की योजना बना रही है.  
     

    यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक ने स्कूटर लाइनअप के लिए मूवओएस 4 पेश किया
     

    ओला का कहना है कि वह अपनी ई-बाइक टैक्सी सेवा पर 5 किमी के लिए रु 25, 10 किमी के लिए रु 50 और 15 किमी की दूरी के लिए रु 75 किराया लेगी. कंपनी का दावा है कि सेवाएँ शहर के भीतर यात्रा के लिए सबसे सस्ती, टिकाऊ और सुविधाजनक हैं. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल