carandbike logo

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले सस्पेंशन को बदलने के लिए कंपनी ने जारी किया रिकॉल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Ola S1 Recalled To ‘Upgrade’ Front Suspension
ओला का कहना है कि S1 के मौजूदा मालिक 22 मार्च, 2023 से बिना किसी अतिरिक्त लागत के अगले सस्पेंशन को बदलवा सकते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2023

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने खुलासा किया है कि वह अपनी मजबूती और स्थायित्व में सुधार के लिए अपने ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले सस्पेंशन में बदलाव करेगी. यह कदम हाल के महीनों में S1 के मालिकों के सामने सस्पेंशन विफलताओं की कई रिपोर्टों के बाद आया है. बता दें, S1 और S1 प्रो स्कूटर दोनों में आगे की ओर एक तरफा फोर्क है, जबकि एंट्री लेवल S1 Air में अधिक बेसिक ट्विन फोर्क है.

     

    Ola S1 front fork

    ओला एस1 और एस1 प्रो में सिंगल साइडेड फोर्क अगले सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है

     

    ओला ने कहा कि अगले फोर्क आर्म सहित उसके स्कूटर के सभी पार्ट्स का अत्यधिक परिस्थितियों में पूरी तरह से टैस्टिंग किये जाते हैं और "वाहनों पर आने वाले सामान्य भार से अधिक सुरक्षा के साथ" तैयार किया गया था.

     

    Important update about your Ola S1! pic.twitter.com/ca0jmw1BsA

    — Ola Electric (@OlaElectric) March 14, 2023

     

    कंपनी ने कहा कि ओला की "निरंतर इंजीनियरिंग और डिजाइन सुधार प्रक्रिया" के हिस्से के रूप में सभी नए ओला एस1 स्कूटरों पर उन्नत फ्रंट फोर्क स्थापित किया गया था. तकनीक का सटीक विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया था.

     

    Ola S1 ओला ने कहा कि फ्रंट फोर्क आर्म सहित उसके स्कूटर के सभी पार्ट्स का अत्यधिक परिस्थितियों में पूरी तरह से टैस्टिंग किये जाते हैं

     

    जबकि S1 और S1 प्रो की सभी नई वाहन बदले हुए फ्रंट फोर्क के साथ शुरू आने के लिए तैयार हैं, ओला ने कहा है कि मौजूदा मालिकों को भी बदलाव करने का विकल्प दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि मौजूदा मालिक 22 मार्च, 2023 से हिस्सा बदलने के लिए अपने नजदीकी ओला एक्सपीरियंस सेंटर या सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल