carandbike logo

2022 में हैचबैक की सेल को पार कर जाएगी एसयूवी कारों की बिक्री : रिपोर्ट

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Overall Sale Of SUVs To Overtake Hatchbacks In India In 2022 Jato India
आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल बिक्री का लगभग 42.2 प्रतिशत हिस्सा एसयूवी का रहा था, जबकि हैचबैक का 35.5 प्रतिशत हिस्सा था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2022

हाइलाइट्स

    ऑटोमोटिव इनसाइट और विश्लेषण देने वाले जाटो डायनेमिक्स इंडिया ने जनवरी 2022 के महीने में भारत में हैचबैक की तुलना में एसयूवी की कुल बिक्री में वृद्धि पर डेटा जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उद्योग अपनी प्राथमिकता में बदलाव देखेगा और हैचबैक के मुकाबले एसयूवी की बिक्री अधिक हो जाएगी.  आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल बिक्री का लगभग 42.2 प्रतिशत एसयूवी का एकाधिकार था, जबकि इस दौरान हैचबैक कारों का बिक्री 35.5 प्रतिशत था. कुल बिक्री में सेडान और एमपीवी की हिस्सेदारी क्रमश: 11.9 फीसदी और 10.4 फीसदी रही.

    जाटो डायनेमिक्स के प्रेसिडेंट इंडिया और डायरेक्टर रवि जी भाटिया ने कहा, 'एसयूवी की बिक्री में उछाल लंबे वक्त से देखा जा रहा है, जो ऑटोमेटिव उद्योग को गति दे रहा है. हमारा अनुमान है कि एसयूवी कारें बिक्री में 2022 में हैचबैक से आगे निकल जाएंगी. एसयूवी कारों ने कई ओईएम को वित्तीय संकट से बचाया और अब कई कार निर्माताओं के लिए मुनाफे का एकमात्र स्रोत हैं.”

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा XUV700 की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंचा

    850jtehc 11,483 ईकाइयों की बिक्री के साथ किआ सेल्टोस जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनीं

    भाटिया यात्री वाहन खंड में वृद्धि के बारे में भी आशावादी हैं, न केवल एसयूवी खंड में उपलब्ध विकल्पों द्वारा योगदान दिया गया, बल्कि उद्योग इस वर्ष लगभग 7 नई एसयूवी की उम्मीद कर रहा है. इसके अलावा, प्रीमियम ब्रांड भी बाजार में एसयूवी लाने में मदद करेंगे. उन्होंने आगे कहा, "प्रीमियम कार निर्माता जिनकी स्पोर्ट्स कारें काफी लोकप्रिय रहीं हैं, वो भी अब उन कारों की तुलना में अधिक एसयूवी बेच रहे हैं- उदाहरण के लिए पोर्श, वॉल्वो, रोल्स-रॉयस, लेम्बोर्गिनी जैसे ब्रांड भी अब एसयूवी पर अधिक ध्यान केंद्रित किये हुए हैं."

    5g2deu9
    वहीं  9,869 कारों की बिक्री के साथ इस सूची में दूसरा स्थान ह्यून्दे क्रेटा ने हासिल किया 

    जाटो डायनेमिक्स का कहना है कि भारतीय एसयूवी सेगमेंट देश में ज्यादा संख्या में एसयूवी कारों की मौजूदगी देख रहा है और इस साल के अंत तक कुल बिक्री चार्ट में इसकी एक शानदार हिस्सेदारी होगी. हैचबैक, कारें जो अब तक लोगों की पहली पसंद थी, को बड़े बॉडी स्टाइल से बदल दिया जाएगा. हालांकि, जनवरी 2022 में एसयूवी की कुल बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और जनवरी 2021 की इसी अवधि की तुलना में 297,000 इकाइयों की बिक्री हुई थी. यह ध्यान देने योग्य है कि 2021 में लॉन्च किए गए 35 नए वाहनों में से 22 एसयूवी थे और ये कुल बिक्री का एक बड़ा हिस्सा हैं.

    9j4v3ubo
    4,119 ईकाइयों की बिक्री के साथ जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में एक्सयूवी700 तीसरे स्थान पर रही 

    जनवरी 2022 में, तीन एसयूवी ने बिक्री में मजबूत वृद्धि दर्ज की और उन्हें भारत में सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों की शीर्ष 10 सूची में स्थान दिया गया. जनवरी 2022 में 11,483 इकाइयों की बिक्री के साथ किआ सेल्टोस ने सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. इसके बाद ह्यून्दे क्रेटा रही जो जनवरी 2022 में 9,869 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही. तीसरा नाम हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700 का है, जिसने 4,119 यूनिट्स की बिक्री की है. इन सभी मॉडलों को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ-साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प दोनों में पेश किया जाता है, जिससे यह कारें खरीदार के लिए एक आदर्श विकल्प बन जाती हैं.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल