सितंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 9.81 प्रतिशत बढ़ी
हाइलाइट्स
फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2020 के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जो यात्री वाहनों की बिक्री में आई तेजी की तरफ इशारा करचा है. सितंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 9.81 फीसदी बढ़कर 1,95,665 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 1,78,189 वाहन बिके थे. हालांकि बात अगर दोपहिया वाहनों की करें तो पिछले साल सितंबर में बिके 11,63,918 वाहनों के मुकाबले इस बार 10,16,977 वाहन बिके यानि 12.62 प्रतिशत की गिरावट.
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 12.62 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, "भारत को अनलॉक करने के लिए सरकार के लगातार प्रयास के साथ, सितंबर के महीने में पिछले महीनों की तुलना में ज़्यादा ऑटोमोबाइल रजिस्टर हुए. यह ग्राहकों को सामाजिक दूरी रखने में मदद भी करता है और वह निजी परिवहन को सार्वजनिक परिवहन से ज़्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. साथ ही सरकार की व्यावसायिक परिस्थितियों को सामान्य करने की कोशिशें और बैंकों द्वारा वाहनों के लिए बेहतर लोन विकल्प मिलने के साथ, सस्ते यात्री वाहनों ने अच्छी मांग देखी. कई नए लॉन्च और पिछले साल की कम बिक्री ने बी इस बढ़े हुए आंकड़ों में मदद की है."
यह भी पढ़ें: ऑटो डीलरों को फेस्टिव सीज़न में अच्छी बिक्री की उम्मीद
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 33.65 प्रतिशत की गिरावट आई है.
पिछले महीने कमर्शियल वाहनों की बिक्री 39,600 इकाइयों पर रही जिसका मतलब है 33.65 प्रतिशत की गिरावट. एक साल पहले इसी महीने में 59,683 कमर्शियल वाहनों बेचे गए थे. वहीं एक साल पहले बेचे गए 58,485 इकाइयों की तुलना में इस बार 24,060 तीन पहिया वाहन ही बिक पाए यानि बिक्री 58.86 प्रतिशत घट गई. स्वस्थ ख़ारीफ फसल के कारण, कुल 68,564 ट्रैक्टर बिके मतलब सितंबर 2019 के मुकाबले 80.39 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई, जब 38,008 ट्रैक्टर बिके थे.