carandbike logo

2023 में भारत में नई कारों की हुई रिकॉर्ड बिक्री, आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंचा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Passenger Vehicle Wholesales Crossed 4 Million Units in 2023
2023 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि 2022 की तुलना में इनकी निर्यात संख्या में 20 प्रतिशत की गिरावट आई.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 13, 2024

हाइलाइट्स

    2023 में पहली बार देश में किसी एक साल में 40 लाक से अधिक कारों की थोक बिक्री दर्ज की गई है. 2023 में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 41 लाख यूनिट से अधिक रही, जो 2022 की तुलना में 8.15 प्रतिशत अधिक है, जब 37.92 लाख वाहन बिके थे. वहीं वाहनों की निर्यात संख्या में भी वृद्धि हुई, जब कुल 6.77 लाख वाहन देश से बाहर गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.1 प्रतिशत अधिक है. आंकड़े सियाम द्वारा साझा किए गए हैं.

    Hero Dealership 2

    दिसंबर 2023 में भी पिछले साल के मुकाबले बिक्री में इज़ाफा हुआ.

    दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी वृद्धि देखी गई, जो 2022 में बिके 1.56 करोड़ से बढ़कर पिछले साल 1.70 लाख हो गई यानि 9.12 प्रतिशत अधिक. जबकि दोपहिया वाहनों के उत्पादन संख्या में भी वृद्धि देखी गई, निर्यात लगभग 20 प्रतिशत गिरकर 2023 में 32.43 लाख वाहनों पर आ गया. 
    यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी भारत में 17 जनवरी को होगी लॉन्च
    दिसंबर 2023 की बात करें तो, यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़कर 2.86 लाख वाहनों पर रुकी. दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जब 12.12 वाहनों की बिक्री हुई. वहीं तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री और उत्पादन संख्या दोनों में वृद्धि देखी गई, जबकि निर्यात में मामूली गिरावट आई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल