पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर हुआ इज़ाफा, मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल ₹ 107/लीटर पार
हाइलाइट्स
राज्य संचालित ईंधन विक्रेता कंपनियों ने एक दिन रुक कर सोमवार को फिर से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. आयल विक्रेताओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन में पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः 30 पैसा और 31 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल और डीज़ल की प्रति लीटर कीमत क्रंमशः रु 107 और रु 98 का आंकड़ा पार कर चुकी है, यहां पेट्रोल के दाम रु 107.17 प्रति लीटर पर हैं, वहीं डीज़ल की कीमत रु 98.29 प्रति लीटर हो चुकी है. बता दें कि पूरे देश में राजस्थान में ईंधन पर सबसे ज़्यादा वैट लगाया जाता है जिसके बाद मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का नंबर आता है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 29 पैसा बढ़कर रु 96.41 प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमत 30 पैसा प्रति लीटर इज़ाफे के बाद रु 87.28 हो चुकी है.
14 जून 2021 को 6 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
दिल्ली | रु 96.41 | रु 87.28 |
मुंबई | रु 102.58 | रु 94.70 |
चेन्नई | रु 97.69 | रु 91.92 |
कोलकाता | रु 96.34 | रु 90.12 |
बेंगलुरु | रु 99.63 | रु 92.52 |
हैदराबाद | रु 100.20 | रु 95.14 |
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अब भी देश का सबसे महंगा पेट्रोल बेचा जा रहा है, यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत रु 107.53 का बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 100 प्रति लीटर का आंकड़ा पर करते हुए रु 100.37 प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं. मध्यप्रदेश के रीवा जिले की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 106.81 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत रु 97.96 प्रति लीटर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें : क्या इथेनॉल है भारत के लिए सही ईंधन विकल्प?
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पेट्रोल ने रु 102 का आंकड़ा छू लिया है, यहां पेट्रोल की मौजूदा कीमत रु 102.22 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल के दाम रु 92.91 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. पुणे में पेट्रोल की कीमत रु 102.18 प्रति लीटर पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 92.86 प्रति लीटर हो गई है. भारत के बाकी शहर जहां पेट्रोल की कीमत रु 100 प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है उनमें औरंगाबाद, कोल्हापुर, नाशिक, नागपुर, थाणे, नवी मुंबई, जैसलमेर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रत्नागिरी, लेह और परभणी शामिल हैं.