carandbike logo

ताज़ा बढ़ोतरी के बाद फिर रिकॉर्ड महंगाई पर पहुंची पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol And Diesel Prices Hit A New Record High With Latest Price Hike
इसी हफ्ते पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हुई तीसरी बढ़ोतरी है और 24 सितंबर के बाद यह छठी बार है जब ईंधन के दाम में इज़ाफा हुआ है. जानें बाकी शहरों के दाम?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    देशभर में आज बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड महंगाई पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम कल के मुकाबले 25 पैसा बढ़कर रु 101.64 से रु 101.89 पर पहुंच गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमत 39 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 90.17 हो गई है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो कीमतों में इज़ाफे के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 107.95 पर पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 97.84 प्रति लीटर तक आ चुके हैं. गौरतलब है कि राज्यों और उनके टैक्स के हिसाब से ईंधन की कीमतें कम या ज़्यादा होती हैं.

    7kjcb764
    गौरतलब है कि राज्यों और उनके टैक्स के हिसाब से ईंधन की कीमतें कम या ज़्यादा होती हैं

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    दिल्ली

    रु 101.89

    रु 90.17

    मुंबई

    रु 107.95

    रु 97.84

    चेन्नई

    रु 99.58

    रु 94.74

    कोलकाता

    रु 102.47

    रु 93.27

    बेंगलुरु

    रु 105.44

    रु 95.70

    ये भी पढ़ें : नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के कराड में रखी ₹ 5,971 करोड़ के सड़क प्रोजैक्ट की नीव

    चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल रु 99.58 प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 94.74 प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर रु 102.47 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 93.27 प्रति लीटर को चुकी है. बेंगलुरु की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः रु 105.44 प्रति लीटर और रु 95.70 प्रति लीटर हो गए हैं. इसी हफ्ते पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में हुई यह तीसरी बढ़ोतरी है और 24 सितंबर के बाद यह छठी बार है जब ईंधन के दाम में इज़ाफा हुआ है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल