carandbike logo

महीने में सोलहवीं बार देश में बढ़ीं पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol, Diesel Price Hiked Again; Petrol Crosses ₹ 100/Litre Mark In Pune
मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत रु 100.47 प्रति लीटर है जबकि दिल्ली में पेट्रोल रु. 94.23 प्रति लीटर पर बिक रहा है. इन दोनो बड़े शहरों में डीज़ल के दाम ₹ 92.45 और ₹ 85.15 प्रति लीटर हो गए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 31, 2021

हाइलाइट्स

    देश भर में सोमवार को पेट्रोल और डीज़ल की दरें इस महीने सोलहवीं बार बढ़ी हैं. इसके साथ ही पुणे पेट्रोल के लिए ₹ 100 प्रति लीटर का आंकड़ा पार करने वाला सबसे ताज़ा शहर बन गया है. आज यानी 31 मई को पुणे में पेट्रोल की कीमत ₹ 100.09 प्रति लीटर है, जबकि डीज़ल ₹ 90.66 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत ₹ 100.47 है जबकि दिल्ली में पेट्रोल ₹ 94.23 प्रति लीटर पर बिक रहा है. इन दोनो बड़े शहरों में डीज़ल के दाम ₹ 92.45 और ₹ 85.15 प्रति लीटर हो गए हैं.

    7a71a1os

    राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है जहां इसकी कीमत ₹ 105.24 प्रति लीटर है.

    कुल मिलाकर मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं, जबकि डीज़ल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें ₹ 95.76 प्रति लीटर और ₹ 89.90 प्रति लीटर हो गई हैं. कोलकाता में ग्राहकों को अब पेट्रोल के लिए ₹ 94.25 प्रति लीटर और एक लीटर डीज़ल के लिए ₹ 89 का भुगतान करना होगा. वहीं, बेंगलुरु में अब पेट्रोल और डीज़ल की कीमत ₹ 97.37 प्रति लीटर और ₹ 90.27 प्रति लीटर हो गई है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने FAME II योजना में हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक को शामिल करने पर ज़ोर दिया

    राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है जहां इसकी कीमत ₹ 105.24 प्रति लीटर है. महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में पेट्रोल की कीमतें ₹ 100 का आंकड़ा पार कर गई हैं, जो वर्तमान में ₹ 100.13 प्रति लीटर है, जबकि डीज़ल की कीमत ₹ 90.71 प्रति लीटर है. जैसलमेर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रत्नागिरी, औरंगाबाद और परभणी में भी पेट्रोल की कीमतें ₹ 100 प्रति लीटर से ऊपर हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल