carandbike logo

लगातार पंद्रहवें दिन बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, टूटा रिकॉर्ड

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol, Diesel Prices Hiked By 35 Paisa, 60 Paisa Diesel Price Hits New Record High
रविवार को पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें 35 पैसे और 60 पैसे बढ़ गई जिसकी वजह से डीज़ल की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 21, 2020

हाइलाइट्स

    रविवार को डीज़ल की दरें एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं क्योंकि कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई जबकि पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़त देखी गई. इसके परिणामस्वरूप पिछले 15 दिनों में दिल्ली में दरों में कुल बढ़ेातरी पेट्रोल के लिए रु 8.88 प्रति लीटर हुई और डीज़ल के लिए रु 7.97 प्रति लीटर दर्ज की गई. इसके साथ ही डीज़ल के दाम ने अब तक का रिकार्ड स्तर पार कर लिया है.

    petrol pump

    सरकार इस साल दो बार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा चुकी है

    दिल्ली में पेट्रोल की दरें शनिवार के रु 78.88 प्रति लीटर से बढ़ कर रु 79.23 प्रति लीटर कर दी गईं, जबकि डीज़ल की कीमतें रु 77.67 प्रति लीटर से बढ़ कर रु 78.27 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गईं. इसका मतलब यह है कि पेट्रोल के दामों ने भी पिछले दो सालों की उंचाई छू ली है. मुंबई में ग्राहकों को आज एक लीटर पेट्रोल के लिए रु 86.04 का भुगतान करना पड़ा जबकि डीज़ल की कीमत रु 76.69 प्रति लीटर हो गई.

    यह भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती है पेट्रोल, सीएनजी की होम डिलिवरी

    bnios158

    बढ़ी एक्साइज़ ड्यूटी की वजह से सरकार की कमाई में रु 2 लाख करोड़ का इज़ाफा हुआ है

    इससे पहले 16 अक्टूबर 2018 को डीज़ल की दरें इतनी उंचाई पर पहुंची थीं जब दिल्ली में कीमतें रु 75.69 प्रति लीटर हो गई थीं, जबकि सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत 4 अक्टूबर, 2018 को राजधानी में रु 84 लीटर प्रति लीटर दर्ज की गई थी. सरकार ने इस साल मार्च की शुरुआत में पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. 5 मई को इसे पेट्रोल के लिए रु 10 प्रति लीटर और डीज़ल के लिए रु 13 प्रति लीटर तक ले जाया गया था. इसकी वजह से सरकार की कमाई में रु 2 लाख करोड़ का इज़ाफा हुआ.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल