उत्पादन के लिए तैयार किआ सोनेट की फोटोज़ लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक हुई
हाइलाइट्स
लंबे समय से खबरों में बनी हुई किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV 7 अगस्त 2020 को भारत में पेश की जाएगी, भारत से किए जाने वाले ग्लोबल डेब्यू से पहले इस कार के उत्पादन मॉडल की फोटोज़ ऑनलाइन सामने आई हैं. नई स्पाय फोटोज़ में कार के सिर्फ पिछले हिस्से और प्रोफाइल की झलक दिखाई दी है और इसे देखकर हम कयास लगा सकते हैं कि इस कार को उतना आकर्षक भी नहीं बनाया गया है जैसा कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में कार के कॉन्सेप्ट के ज़रिए दिखाया था. किआ सोनेट को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाना अनुमानित है और भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू, मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा.
किआ मोटर इंडिया ने सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV के पिछले हिस्से में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स लगाए हैं जो एलईडी गाइडलाइट्स और दो लाइट यूनिट को जोड़ती रैड स्ट्रिप के साथ आती है. कार के पिछले हिस्से की डिज़ाइन लगभग समान ही दिखाई दी है, हालांकि इसके साथ स्टील व्हील्स के साथ कवर्स दिए गए हैं जो इस बात की ओर इशारा करती है कि ये कार का बेस या मिड स्पेक वाला मॉडल है. स्पाय फोटोज़ में कार के केबिन का पिछला हिस्सा भी देखने को मिला है जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और पिछले एसी वेंट्स दिखाई दिए हैं.
किआ मोटर्स नई सोनेट को भी भारत में पहले लॉन्च करेगी जिसे बाद में विदेशी बाज़ारों में पेश किया जाएगा और इस सैगमेंट में नई सोनेट को तगड़ा मुकाबला भी मिलने वाला है. दिखने में किआ सोनेट सेल्टोस की छोटी बहन लगती है जिससे इस कार की स्टाइल, व्हील आर्च क्लैडिंग, साइड क्लैडिंग के साथ रैड एक्सेंट और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स लिए गए हैं. जहां स्पाय फोटोज़ में ये सब देखने को नहीं मिला है, वहीं इसके कॉन्सेप्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि कार के साथ कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल, पतले एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और अकर्षक लुक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : निसान मैगनाइट सबकॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट से हटा पर्दा, भारत में लॉन्च 2021 तक
किआ मोटर्स नई सोनेट के साथ डुअल-टोन रूफ के साथ पिछला स्पॉइलर, रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स और दमदार पिछले बंपर के साथ मजबूत क्लैडिंग दे सकती है. फीचर्स की बात करें तो किआ सोनेट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलैक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और यूवीओ कनेक्टेड ऐप भी दी जाएंगी. सोनेट के साथ किआ ह्यूंदैई वेन्यू में लगा 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराने वाली है. कार के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
स्पाय फोटो सोर्स : मोटोरॉइड्स