लॉगिन

किआ ने सॉनेट, सेल्टॉस, कारेंज और EV6 को भारत में अब सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध कराया

किआ इंडिया ने एक नया 'किआ सब्सक्राइब' कार्यक्रम शुरू किया है, जो ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर कोई भी किआ वाहन चुनने में सक्षम बनाता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 2, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • किआ सॉनेट के लिए सदस्यता योजना रु.18,000 मासिक से शुरू होती है
  • 12 से 36 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध है
  • इस नई योजना के तहत किआ EV6 भी ली जा सकती है

किआ इंडिया ने घोषणा की है कि उसके सभी यात्री वाहन, जिसमें उसकी इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है, अब 'किआ सब्सक्राइब' नाम के एक नए कार्यक्रम के तहत सब्सक्राइब किए जा सकते हैं. यह कंपनी द्वारा तीन महीने पहले ही, मई 2024 में ओरिक्स के साथ साझेदारी में लीजिंग व्यवसाय शुरू करने के कुछ समय बाद आया है. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने फ्लेक्सिबल स्वामित्व कार्यक्रमों (लीजिंग और सब्सक्रिप्शन) की अपनी सीमा को बढ़ाने के लिए ALD ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

 

यह भी पढ़ें: चार्जिंग कंट्रोल यूनिट में खराबी के चलते किआ ने भारत में 1,138 EV6 के रिकॉल जारी किया

KIA Seltos facelift 37

इस नए सब्सक्रिप्शन-आधारित स्वामित्व कार्यक्रम में, ग्राहकों के पास 12 से 36 महीने की अवधि के लिए किआ सॉनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी, कारेंज एमपीवी या ईवी6 इलेक्ट्रिक वाहन चुनने का विकल्प है. मासिक लीज़ की कीमतें इस प्रकार हैं, सॉनेट रु.18,000, सेल्टॉस रु.24,000, कारेंज रु.25,000 और ईवी6 रु.1.29 लाख प्रति माह पर उपलब्ध है.

kia ev6 now available across 60 dealerships in 44 cities bookings reopen april 15 2023 carandbike

किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हमारे लचीले स्वामित्व कार्यक्रम 'किआ लीज़' के पहले चरण को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि इसे भारत में उभरती जरूरतों को पूरा करने और कार स्वामित्व के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. निकट भविष्य में लीजिंग व्यवसाय की वृद्धि संभावनाओं के 1% से 3% तक पहुंचने के साथ हम इसके पीछे प्रेरक शक्ति बनना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वामित्व अनुभव देना चाहते हैं. किआ सब्सक्राइब के साथ हमने यह सुनिश्चित किया है कि हम सभी के लिए परेशानी मुक्त प्रीमियम मोबिलिटी समाधान सुलभ बना सकें."

 

किआ ने कहा कि ALD ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहयोग से किआ की लीजिंग और सब्सक्रिप्शन सेवाओं को भारत के 14 शहरों, अर्थात् दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर तक विस्तारित करने में मदद मिलेगी.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय किया मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें