शांत इलेक्ट्रिक कारें भी करेंगी आवाज़, सरकार ला सकती है नए नियम
हाइलाइट्स
भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक कारों में थोड़ी आवाज हो इसके लिए संबंधित विभागों को सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सड़क पर चले वाले लोगों को कार के आने का पता चल सके. इसके अलावा जब गाड़ी रिवर्स की जा रही हो तब भी कम स्पीड पर उसमें में किसी तरह की आवाज़ निकाली जा सके. एक बार विकल्प हाथ लग जाने के बाद कारों में आवाज के प्रभावों का आंकलन किया जाएगा. आंकलन इस बात का होगा कि कहीं इससे ध्वनि प्रदूषण तो नहीं फैल रहा है. ध्वनि प्रदूषण की संभावना को ख़त्म करने के बाद ही इस विकल्प को अपनाने के लिए नई व्यवस्था बनाई जाएगी.
जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रिक कारों में आवाज के लिए नए नियम जारी किए जाएंगे जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए कारों में आवाज पैदा करने वाली मशीन लगाना अनिवार्य हो जाएगा और इसमें ऐसी मशीन लगायी जाएगी जो आम गाडियों की मशीन की तरह आवाज़ करेगी. आवाज इतनी होनी चाहिए कि आस पास के लोगों को पता चल सके कि कोई कार गुजर रही है.
यह भी पढ़ें: MG मोटर इंडिया अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च करेगी ₹ 10-15 लाख की इलेक्ट्रिक कार
इस मशीन को एकोस्टिक अलर्ट सिस्टम कहा जा सकता है. विशेषज्ञों के हिसाब से आवाज जोड़े जाने के बाद भी इलेक्ट्रिक कारें सामान्य कारों के मुकाबले काम शोर ही करेंगी. फिल्हाल इलेक्ट्रिक कारों में पेट्रोल और डीज़ल पर चलने वाली कारों की तुलना में आवाज़ न के बराबर होती है.
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.16 करोड़
इलेक्ट्रिक कारों में आवाज के लिए वैश्विक स्तर पर भी रिसर्च चल रही है. इसमें फ़िलहाल धीमी रफ़्तार, मध्यम रफ़्तार, तेज रफ़्तार के हिसाब से अलग अलग आवाज़ दिए जाने पर काम चल रहा.