carandbike logo

20 जनवरी को रेन्ज रोवर भारत में लॉन्च करेगी नई SUV वेलार, जानें कार की शुरुआती कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Range Rover Velar India Launch Date Announced
जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी नई SUV वेलार 20 जनवरी 2018 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम से लेकर इसके टॉप मॉडल तक कीमतों का खुलासा पहले ही कर दिया है. रेन्ज रोवर ने इस कार में शानदार लुक और फीचर्स के साथ 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं. टैप कर जानें क्या है कार की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 19, 2017

हाइलाइट्स

    जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अपनी नई SUV वेलार की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. इस कार की कीमत कंपनी ने भारत में पहले ही साझा कर दी है लेकिन कार का आधिकारिक लॉन्च 20 जनवरी 2018 को किया जाएगा. रेन्ज रोवर वेलार में कंपनी ने रेन्ज रोवर पैक दिया है और इसकी जगह इवोक और रेन्ज रोवर स्पोर्ट के बीच होगी. कंपनी ने इस SUV में बिल्कुल कूपे जैसी रूफलाइन और ये कार काफी चौड़ी भी है जिसे रेन्ज रोवर डिज़ाइन फिलॉसफी पर बनाया गया है. भारत में नई रेन्ज रोवर वेलार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 78.83 लाख रुपए है जो 1 करोड़ 37 लाख रुपए तक जाती है.
     
    range rover velar ground clearance
    वेलार का ग्राउंड क्लियरेंस 251 mm रखा है जिससे इसकी ऑफरोड छमता बहुत बढ़ गई है
     
    लैंड रोवर के सूत्रों की मानें तो वेलार अबतक की बनाई कंपनी की सभी SUV में सबसे ज्यादा रोड-बेस्ड कार है जो सिर्फ ऑफरोडिंग ही नहीं, किसी भी तरह की सड़क पर आसानी से चलाई जा सकती है. SUV में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव के साथ टैरेन रिस्पॉन्स और ऑप्शन के तौर पर एयर सस्पेंशन दिए गए हैं. कंपनी ने वेलार का ग्राउंड क्लियरेंस 251 mm रखा है जिससे इसकी ऑफरोड छमता बहुत बढ़ गई है. कंपनी वेलार को दो डीज़ल और 1 पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने वाली है. कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 177 bhp पावर जनरेट करता है. रेन्ज रोवर वेलार में दमदार 3.0-लीटर का V6 डीजल इंजन भी दिया गया है जो 296 bhp पावर जनरेट करने वाला है.

    ये भी पढ़ें : लैंड रोवर ने भारत में लॉन्च की नई SUV डिस्कवरी स्पोर्ट 2018, शुरुआती कीमत ₹ 41.99 लाख
     
    जगुआर लैंड रोवर ने इस SUV में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 247 bhp पावर जनरेट करता है. कार के इंटीरियर की बात करें तो वेलार में बिल्कुल नई डिज़ाइन लैग्वेज वाला इंटीरियर दिया गया है. SUV के केबिन के बीच में दो टचस्क्रीन लगाए गए हैं जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है और दूसरा क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन है. हैरत की बात है कि कंपनी ने इस कार के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं. भारत में रेन्ज रोवर वेलार का मुकाबला बहुत सी SUV से होगा जिनमें - ऑडी Q7, BMW X5, मर्सडीज़-बैंज़ GLE और वॉल्वो XC90 शामिल हैं. इसके साथ ही रेन्ज रोवर डिकवरी और जगुआर F-पेस ऐसी कारें हैं जो कंपनी की ही हैं और नई वेलार से मुकाबला करेंगी.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल