carandbike logo

रेनॉ-निसान एलायंस ने भारत में 25 लाख कारें बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault-Nissan Alliance Rolls Out 2.5 Millionth Made-In-India Vehicle; Gearing Up To Launch 2 EVs
कुल मिलाकर, पिछले 13 वर्षों में ओरागडम प्लांट में 20 रेनॉ और निसान मॉडल को बनाया गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2023

हाइलाइट्स

    रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) ने घोषणा की है कि उसके एलायंस न चेन्नई प्लांट में बना अपना 25 लाखवां मेड-इन-इंडिया वाहन लॉन्च किया है. 2010 में स्थापित होने के बाद से इस प्लांट ने हर साल औसतन 1.92 लाख से अधिक रेनॉ और निसान कारों का निर्माण किया है, यानी मोटे तौर पर प्लांट में हर तीन मिनट में एक कार को बनाया जाता है. कुल मिलाकर, पिछले 13 वर्षों में प्लांट में 20 रेनॉ और निसान मॉडल को बनाया गया है, जिसमें रेनॉ डस्टर, रेनॉ क्विड, रेनॉ ट्राइबर और निसान मैग्नाइट जैसी प्रमुख पेशकशें शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: रेनॉ ने भारत में 10 लाख वाहन बनाने का आंकड़ा पार किया

     

    ओरागडम, चेन्नई में 600 एकड़ में फैले एलायंस प्लांट ने न केवल भारतीय बाजार के लिए बल्कि निर्यात के लिए भी कारों को बनाया है. अब तक, प्लांट ने चेन्नई के कामराजार पोर्ट के मध्य पूर्वी देशों, यूरोप, लैटिन अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, सार्क देशों और उप-सहारा अफ्रीका के बाजारों सहित 108 से अधिक देशों में 15 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया है.

    renault nissan alliance

    ओरागैडम प्लांट औसतन हर 3 मिनट में एक नई कार बनाता है

     

    आरएनएआईपीएल के एमडी कीर्ति प्रकाश ने कहा, “25 लाख कारों को बनाने का मील का पत्थर हांसिल करना रेनॉ-निसान प्लांट की बेहतर वाहन निर्माण क्षमता के साथ-साथ भारत और विदेशी बाजारों में ग्राहकों के लिए हमारे द्वारा बनाए गए शानदार वाहनों का एक प्रमाण है. हम अपने कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिनकी कड़ी मेहनत और समर्थन ने हमें इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मदद की है."

     

    यह भी पढ़ें: रेनॉ-निसान ने भारत में अपने भविष्य की योजनाओं की घोषणा की


    “आरएनएआईपीएल छह नए मॉडल बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें रेनॉ और निसान के लिए तीन-तीन मॉडल शामिल हैं, जैसा कि एलायंस निवेश योजना के तहत घोषणा की गई है. हमें विश्वास है कि भारत में इंजीनियर और निर्मित ये कारें हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेंगी”, प्रकाश ने कहा.

     

    इस साल की शुरुआत में रेनॉ- निसान एलायंस ने नए वाहनों और तकनीकों को पेश करने और प्रोडक्शन और रिसर्च कार्यों को बढ़ावा देने के लिए भारत में 600 मिलियन डॉलर (लगभग ₹5300 करोड़) के निवेश की घोषणा की थी. एलायंस भारत में छह नए वाहन पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल