carandbike logo

रिवोल्ट मोटर्स ने आरवी 400 और आरवी 300 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ाईं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Revolt Intellicorp Increases Prices Of RV 400, RV 300 Electric Motorcycles
कीमतों में इजाफे के साथ ही कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग राशि भी बढ़ा दी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 10, 2020

हाइलाइट्स

    Revolt Intellicorp ने भारत में RV 400 और RV 300 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह दूसरी बार है जब आरवी 400 की कीमतें बढ़ाइ गई हैं. ऐसा पहली बार इस साल ही फरवरी में किया गया था. कंपनी ने अपने दोनो बाइक्स के लिए बुकिंग राशि में भी वृद्धि की है. दोनो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें तकनीक, फीचर्स और डिजाइन के मामले में बिल्कुल नहीं बदली हैं. आरवी 400 की कीमत में रु 15,000 की बढ़ोतरी की गई है जबकि आरवी 300 की कीमत में रु 10,000 की बढ़ोतरी हुई है. दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए बुकिंग राशि भी ₹ 4,000 और रु 5,200 बढ़ गई है.

    oqntli84

    बाइक्स की शुरुआती किश्त अब रु 3,174 से शुरु होंगी.

    जहां आरवी 400 की नई कीमत है रु 1,18,999 (एक्स-शोरूम) वहीं आरवी 300 ख़रीदने के लिए अब ₹ 94,999 (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. आरवी 400 की नई बुकिंग राशि है ₹ 7,999 और आरवी 300 की बुकिंग करने के लिए अब ₹ 7,199 देने होंगे.

    यह भी पढ़ें: मुंबई में जल्द शुरू होगा रिवोल्ट मोटर्स का कारोबार, 2021 तक देशभर में दर्ज होगी मौजूदगी

    qisgiv74

    यह दूसरी बार है जब आरवी 400 की कीमतें बढ़ाइ गई हैं.

    दोनों मॉडलों के लिए पुराने 38 महीने के प्लान को भी समाप्त कर दिया गया है. कंपनी ने आरवी 400 और आरवी 300 के लिए 24 महीने और 36 महीने के नए छोटे प्लान शुरु किए हैं. 36 महीने और 38 महीने के प्लान के लिए ईएमआई में कोई बड़ा अंतर नहीं है. 24 महीनों के लिए जहां आरवी 400 के लिए हर महीने रु 6,075 चुकाने होंगे वहीं आरवी 300 के लिए मासिक किश्त है रु 4,383. 24 महीनों के लिए आरवी 400 की मासिक किश्त है रु 4,399 और आरवी 300 के लिए हर महीने रु 3,174 ख़र्च करने होंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल