रिवोल्ट मोटर्स पूरे भारत में 15 नई डीलरशिप खोलेगा
हाइलाइट्स
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV400 के लिए पूरे भारत में 15 नई डीलरशिप खोलने की घोषणा की है. 15 नए डीलरशिप रायपुर, वापी, बहादुरगढ़, मुंबई, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोटा, आगरा, झांसी, मेरठ, सूरत, देहरादून, गाजियाबाद और फरीदाबाद में फैले हुए हैं. कंपनी ने इन 15 नए डीलरशिप के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.
अंजलि रतन नाशियर, बिजनेस चियरमैन, रतनइंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा, “हम पैन-इंडिया डीलरशिप नेटवर्क को बहुत तेज गति से बढ़ा रहे हैं. हम अगले तीन महीनों में पूरे भारत में 150 से अधिक डीलरशिप खोलेंगे. बिक्री के अलावा, यह इन स्थानों में अच्छी तरह से सर्विस केंद्रों की स्थापना के साथ हमारे बिक्री के बाद के अनुभव को भी बढ़ावा देगा. हमने अपने प्लांट में प्रोडक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और ग्राहक अब अपनी रिवोल्ट मोटरसाइकिलों की तत्काल डिलेवरी ले सकते हैं. मैं आसानी से कह सकता हूं कि AI आधारित RV 400 भारत में अब तक की सबसे उन्नत बाइक है."
कंपनी की फ्लैगशिप बाइक, RV400 में 3kW (मिड-ड्राइव) मोटर है जो 72V, 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड विकसित करती है. RV400 में तीन राइडिंग मोड्स हैं - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट. रिवोल्ट RV 400 की भारत में कीमत ₹1.42 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Last Updated on March 27, 2023