carandbike logo

रिवोल्ट मोटर्स पूरे भारत में 15 नई डीलरशिप खोलेगा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Revolt Motors To Open 15 New Dealerships Across India
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी नई डीलरशिप्स पर RV400 की उपलब्धता का विस्तार किया.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 27, 2023

हाइलाइट्स

    देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV400 के लिए पूरे भारत में 15 नई डीलरशिप खोलने की घोषणा की है. 15 नए डीलरशिप रायपुर, वापी, बहादुरगढ़, मुंबई, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोटा, आगरा, झांसी, मेरठ, सूरत, देहरादून, गाजियाबाद और फरीदाबाद में फैले हुए हैं. कंपनी ने इन 15 नए डीलरशिप के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.

    Revolt 2

    अंजलि रतन नाशियर, बिजनेस चियरमैन, रतनइंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा, “हम पैन-इंडिया डीलरशिप नेटवर्क को बहुत तेज गति से बढ़ा रहे हैं. हम अगले तीन महीनों में पूरे भारत में 150 से अधिक डीलरशिप खोलेंगे. बिक्री के अलावा, यह इन स्थानों में अच्छी तरह से सर्विस केंद्रों की स्थापना के साथ हमारे बिक्री के बाद के अनुभव को भी बढ़ावा देगा. हमने अपने प्लांट में प्रोडक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और ग्राहक अब अपनी रिवोल्ट मोटरसाइकिलों की तत्काल डिलेवरी ले सकते हैं. मैं आसानी से कह सकता हूं कि AI आधारित RV 400 भारत में अब तक की सबसे उन्नत बाइक है."

    Revolt RV 400 front 2022 09 06 T04 21 16 790 Z

     

    कंपनी की फ्लैगशिप बाइक, RV400 में 3kW (मिड-ड्राइव) मोटर है जो 72V, 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड विकसित करती है. RV400 में तीन राइडिंग मोड्स हैं - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट. रिवोल्ट RV 400 की भारत में कीमत ₹1.42 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल