स्कोडा स्लाविया ने सड़क दुर्घटना में अपनी 5-स्टार की सुरक्षा रेटिंग का दम दिखाया
हाइलाइट्स
एक कार खरीदते समय लोग तरह-तरह की तकनीक और फीचर्स के बारे में विचार तो करते हैं, लेकिन उसकी मजबूती और सुरक्षा को नजरअंदाज़ कर देते हैं. हालांकि, अब काफी हदतक जागरूकता लोगों में आ रही है और लोग नई कार खरीदते समय तकनीक और फीचर्स के साथ कितनी सुरक्षित है इसे भी कार खरीदने के लिए एक पैमाना मानने लगे हैं. सड़क पर चलते वक्त सुरक्षा कितनी अहम है इसी का एक उदाहरण हाल ही सामने आया, सेफ कार्स फॉर इंडिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर स्कोडा स्लाविया सेडान का वीडियो साझा किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कार एक साइड में खड़े ट्रक में जा कर बुरी तरह से टकरा जाती है और कार के बंपर से लेकर नीचे की क्लैडिंग और पैसेंजर साइज क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.
सामने आए घटना प्रयागराज (इलाहाबाद) और कानपुर हाईवे पर फतेहपुर की बताई जा रही है, जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर कार में जोरदार टक्कर मार देता है और कार ट्रक साइड में पार्क ट्रक में घुस जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कोडा स्लाविया बुरी तरह से डैमेज नज़र आ रही है, लेकिन बावजूद इसके कार में बैठे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगती है और वह सारे सुरक्षित कार से बाहर निकल आते हैं. सभी की जान केवल स्लाविया की जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी की वजह से बचती है.
दरअसल, फोक्सवैगन वर्टुस और स्कोडा स्लाविया देश की सबसे सुरक्षित सेडान हैं. ग्लोबल एनकैप द्वारा नए कठिन परीक्षण नियमों के तहत स्लाविया का क्रैश टैस्ट किया गया था, जिसमें कार ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए वयस्क यात्रियों के लिए और बच्चों के लिए पूरे 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग हासिल की थी.स्लाविया ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 29.71 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 42 अंक हासिल किये। जिससे अब स्कोडा स्लाविया देश की सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया सिडैन बन गई है.
Last Updated on May 2, 2023