स्कोडा इंडिया ने पूरे किये 25 साल, लिमिटेड एडिशन काइलाक, कुशक और स्लाविया को किया पेश

भारत में ढाई दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में, स्कोडा ने अतिरिक्त फीचर्स के साथ तीन मॉडलों के लिए खास वैरिएंट पेश किए हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 11, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • काइलाक के लॉन्च के बाद से यह पहला स्पेशल एडिशन है
  • मुफ़्त एक्सेसरीज़ में 360-डिग्री कैमरा, पडल लैंप और अंडरबॉडी लाइटिंग शामिल हैं
  • केवल 500 यूनिट तक सीमित है

स्कोडा इंडिया भारत में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, और इस रजत जयंती के उपलक्ष्य में, चेक कार निर्माता ने देश में काइलाक, कुशक और स्लाविया के लिमिटेड वैरिएंट लॉन्च किए हैं. केवल 500 यूनिट्स तक सीमित, यह काइलाक के लॉन्च के बाद से इसका पहला लिमिटेड/स्पेशल एडिशन है.

 

यह भी पढ़ें: स्कोडा काइलाक, स्लाविया और कुशक को खराब सीटबेल्ट के कारण बुलाया गया वापस, फोक्सवैगन के मॉडल भी हुए प्रभावित

 

स्कोडा कुशक लिमिटेड एडिशन

Whats App Image 2025 08 11 at 11 58 36 2

सबसे महंगे मोंटे कार्लो ट्रिम पर आधारित, लिमिटेड एडिशन कुशक में दो नए पेंट विकल्प दिए गए हैं: डीप ब्लैक और टॉर्नेडो रेड. इसमें बॉडी कलर के आधार पर कॉन्ट्रास्टिंग कलर एक्सेंट भी दिए गए हैं, जहाँ डीप ब्लैक पेंट विकल्प में टॉर्नेडो रेड रंग की एक्सेसरीज़ मिलेंगी, जबकि टॉर्नेडो रेड वर्जन में डीप ब्लैक रंग की एक्सेसरीज़ मिलेंगी. इसके अलावा, डिज़ाइन में फॉग लैंप गार्निश, ट्रंक गार्निश और लोअर डोर गार्निश शामिल हैं. लिमिटेड एडिशन में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेसरीज़ किट के साथ कुछ अतिरिक्त फ़ीचर भी दिए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, पडल लैंप, अंडरबॉडी लाइट्स, फिन स्पॉइलर और बी-पिलर पर 25वीं एनिवर्सरी बैजिंग शामिल है.

 

स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो लिमिटेड एडिशन

Whats App Image 2025 08 11 at 11 58 36 1

इसी तरह, स्लाविया मोंटे कार्लो लिमिटेड एडिशन भी डीप ब्लैक और टोर्नाडो रेड बाहरी रंगों में उपलब्ध है, जिसमें फ्रंट बम्पर स्पॉइलर, ट्रंक और निचले दरवाजे के गार्निश विपरीत रंग में हैं, और एक मानार्थ एक्सेसरीज किट जिसमें 360 डिग्री कैमरा सेटअप, पडल लैंप, अंडरबॉडी लाइट और बी-पिलर पर 25वीं वर्षगांठ की बैजिंग शामिल है.


स्कोडा काइलाक लिमिटेड एडिशन

Whats App Image 2025 08 11 at 11 58 36

अन्य दो वैरिएंट, जो सबसे महंगे मोंटे कार्लो एडिशन पर आधारित हैं, के विपरीत, काइलाक सिग्नेचर+ (MT) और प्रेस्टीज (MT) वैरिएंट पर आधारित है. यह काइलाक का पहला स्पेशल/लिमिटेड एडिशन है, लेकिन इसमें वही कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेसरी किट मिलती है, जिसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, पडल लैंप और बी-पिलर पर 25वीं सालगिरह का बैजिंग शामिल है. इसके अलावा, काइलाक के स्पेशल एडिशन के लिए कोई नया कलर एडिशन नहीं है, लेकिन लिमिटेड एडिशन वेरिएंट सात बाहरी बॉडी कलर्स में उपलब्ध है.

 

जबकि कुशक और स्लाविया मोंटे कार्लो लिमिटेड वैरिएंट 1.0 TSI मैनुअल और ऑटोमैटिक, और 1.5 TSI DSG कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध हैं, काइलाक लिमिटेड वैरिएंट केवल 1.0 TSI 6-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है और ऑटोमैटिक नहीं है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें