carandbike logo

सुजुकी ने भारत में 60 लाख दो-पहिया बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motorcycle Rolls Out 6 Millionth Vehicle From Gurugram Plant
हाल ही में लॉन्च किया गया सुजुकी एवेनिस 125 सीसी स्कूटर भारत में कंपनी के प्लांट में तैयार हुआ 60 लाखवां दोपहिया वाहन बना है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 10, 2022

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने गुरुग्राम के खेरकी धौला में अपने प्रोडक्शन प्लांट से अपना 60 लाखवां वाहन तैयार किया है. उत्पादन लाइन से निकला यह वाहन हाल ही में लॉन्च किया गया सुजुकी एवेनिस 125 सीसी स्कूटर था. एवेनिस सुजुकी के 125 सीसी स्कूटर लाइन-अप में सबसे ज्यादा बिकने वाले सुजुकी एक्सेस 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के साथ पेश किया गया है. एवेनिस को युवा स्कूटर सवारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गई है और इसकी कीमत ₹ 86,700 (एक्स-शोरूम) है. 

    6klbg294
    सुजुकी एवेनिस 125 का उद्देश्य युवा खरीदारों को लुभाना है.

    इस उपलब्धि पर बात करते हुए, सतोशी उचिदा, एमडी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, "यह साल देश में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के 15 साल पूरे होने का प्रतीक है. हम वास्तव में गुरुग्राम प्लांट से भारत में अपने 6 मिलियन सुजुकी दोपहिया उत्पाद को रोल आउट की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं. इसके अलावा हम अपने सभी ग्राहकों के आभारी हैं क्योंकि जो विश्वास और वफादारी उन्होंने ब्रांड में दिखाई है उसी की बदौलत हम आज इस लक्ष्य को हासिल कर सके हैं. मैं अपने सभी डीलर्स, पार्टनर और सप्लायर्स के प्रति भी अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अच्छी सर्विस ग्राहकों को देकर लगातार हमारा समर्थन किया है. इन सभी प्रयासों की मदद से सुजुकी दोपहिया वाहनों में ग्राहकों ने लंबे वक्त तक विश्वास को बनाए रखा है."

    यह भी पढ़ें : सुज़ुकी एवेनिस 125 स्पोर्टी स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमतें ₹ 86,700 से शुरू

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया बेस्टसेलिंग सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी जिक्सर 250, सुजुकी जिक्सर 155, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के साथ ही नई सुजुकी एवेनिस जैसे कम्यूटर-केंद्रित दोपहिया वाहनों का निर्माण करती है. जानकारी के लिए बता दें सुजुकी टू-व्हीलर्स ने भारत में अपना परिचालन फरवरी 2006 में शुरू किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल