सुज़ुकी ने भारत में लॉन्च की 2 बिल्कुल नई ऑफरोड बाइक्स, शुरुआती कीमत Rs. 7.1 लाख

सुज़ुकी मोटरसाइकल ने भारत में अपनी बिल्कुल नई दो बाइक्स लॉन्च की हैं जो सुज़ुकी RM-Z250 और RM-Z450 हैं. टैप कर जानें कितनी दमदार हैं बाइक्स?
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भारत में अपनी बिल्कुल नई दो बाइक्स लॉन्च की हैं जो सुज़ुकी RM-Z250 और RM-Z450 हैं. कंपनी ने दिल्ली में इन दोनों बाइक्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.1 लाख रुपए और 8.31 लाख रुपए रखी है. दोनों ही भारत में सुज़ुकी की सबसे महंगी मोटरक्रॉस बाइक्स हैं और दोनों ही अपनी ऑफरोड क्षमता के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. दोनों ही बाइक्स पूरी तरह ऑफरोडर हैं और रोड लीगल नहीं है, ऐसे में इन्हें साधारण सड़कों पर ट्रैफिक के बीच नहीं चलाया जा सकता.
दोनों बाइक्स ऑफरोड क्षमता के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं
लॉन्च के बारे मे बताते हुए सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोशी उचिदा ने बताया कि, “पिछले कुछ सालों में हमने भारतीय राइडर्स में ऑफ रोडिंग और एडवेंचर बाइकिंग को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ते देखी है. एडवेंचर और रेसिंग कैटेगिरी में बढ़ती मांग को देखते हुए हम बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं और RM-Z250 और RM-Z450 लॉन्च कर रहे हैं. बाइक्स बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फुर्तीली हैं जो RMZ सीरीज़ को यूनीक बनाती हैं और इन बाइक्स की हैंडलिंग के साथ कंट्रोल भी गज़ब का है.”
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड हिमालयन का ABS वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.79 लाख
2019 सुज़ुकी RM-Z450 में कंपनी ने 449cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजैक्टेड, डीओएचसी इंजन लगाया है. सुज़ुकी RM-Z450 कंपनी की होलेशॉट असिस्ट कंट्रोल के साथ आती है जिसमें रोड की कंडिशन के हिसाब से 3 राइडिंग मोड्स चुने जा सकते हैं. RM-Z450 पहली मोटरसाइकल है जिसमें नई बैलेंस फ्री रियर कुशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो डर्ट रेसिंग के दौरान ट्रैक्शन और बेहतर शॉक अबसॉर्ब करती है. सुज़ुकी RM-Z450 का कुल वज़न 112 किग्रा है और ग्राउंड क्लियरेंस 330 mm है. बाइक में 21-इंच का अगला व्हील और 18-इंच का पिछला व्हील लगाया गया है.
सुज़ुकी RM-Z250 में कंपनी ने 249cc का 4-स्ट्रोल, फ्यूल-इंजैक्टेड, डीओएचसी इंजन लगाया है. यह ऑफरोड बाइक हल्की और आकार में छोटी है जिसमें खासतौर पर कच्चे रास्तों पर बेहतरीन तरीके से चलाए जाने के लिए एल्युमीनियम रिम्स लगाए गए हैं. RM-Z250 का कुल वज़न 106 किग्रा है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 345 mm है.

लॉन्च के बारे मे बताते हुए सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोशी उचिदा ने बताया कि, “पिछले कुछ सालों में हमने भारतीय राइडर्स में ऑफ रोडिंग और एडवेंचर बाइकिंग को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ते देखी है. एडवेंचर और रेसिंग कैटेगिरी में बढ़ती मांग को देखते हुए हम बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं और RM-Z250 और RM-Z450 लॉन्च कर रहे हैं. बाइक्स बेहतरीन परफॉर्मेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फुर्तीली हैं जो RMZ सीरीज़ को यूनीक बनाती हैं और इन बाइक्स की हैंडलिंग के साथ कंट्रोल भी गज़ब का है.”
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड हिमालयन का ABS वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.79 लाख
2019 सुज़ुकी RM-Z450 में कंपनी ने 449cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजैक्टेड, डीओएचसी इंजन लगाया है. सुज़ुकी RM-Z450 कंपनी की होलेशॉट असिस्ट कंट्रोल के साथ आती है जिसमें रोड की कंडिशन के हिसाब से 3 राइडिंग मोड्स चुने जा सकते हैं. RM-Z450 पहली मोटरसाइकल है जिसमें नई बैलेंस फ्री रियर कुशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो डर्ट रेसिंग के दौरान ट्रैक्शन और बेहतर शॉक अबसॉर्ब करती है. सुज़ुकी RM-Z450 का कुल वज़न 112 किग्रा है और ग्राउंड क्लियरेंस 330 mm है. बाइक में 21-इंच का अगला व्हील और 18-इंच का पिछला व्हील लगाया गया है.
सुज़ुकी RM-Z250 में कंपनी ने 249cc का 4-स्ट्रोल, फ्यूल-इंजैक्टेड, डीओएचसी इंजन लगाया है. यह ऑफरोड बाइक हल्की और आकार में छोटी है जिसमें खासतौर पर कच्चे रास्तों पर बेहतरीन तरीके से चलाए जाने के लिए एल्युमीनियम रिम्स लगाए गए हैं. RM-Z250 का कुल वज़न 106 किग्रा है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 345 mm है.
# Suzuki India# Suzuki bikes# Suzuki Dirt Bikes# Suzuki Adventure Bikes# Suzuki Off Road Bikes# Suzuki RMZ-250# Suzuki RMZ-450# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.