लॉगिन

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु 10.30 लाख

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ₹10.30 लाख की शुरुआती कीमत पर वी-स्ट्रॉम 800 DE को लॉन्च किया है. देशभर में सुजुकी डीलरशिप पर मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE को भारत में ₹10.30 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया कुछ महीनों में मोटरसाइकिल की कीमत बढ़ाएगी. एडवेंचर को पहली बार 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. एडवेंचर पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है और भारत में वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी की जगह लेती है, जो कुछ साल पहले बिक्री पर थी.

     

    यह भी पढ़ें: सुजुकी इंडिया ने वी-स्ट्रॉम 800DE की दिखाई झलक, जल्द होगी लॉन्च

    Suzuki V Strom 800 DE edited 3

    मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स की एक विस्तृत सूची मिलती है जिसमें सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर (एसडीएमएस) शामिल है, जिसमें तीन राइड मोड - एक्टिव, बेसिक और कम्फर्ट शामिल हैं. सभी तीन मोड समान अधिकतम ताकत लेकर आते हैं लेकिन अलग-अलग थ्रॉटल प्रतिक्रिया और टॉर्क डिलेवरी खासियतें हैं. बाइक में सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (एसटीसीएस) भी है जिसमें दो ऑन-रोड मोड और एक ग्रेवल मोड है जब आप ऑफ-रोड जाना चाहते हैं. साथ ही, ABS में कुछ मोड हैं और इसे पीछे के पहिये पर पूरी तरह से बंद किया जा सकता है.

    Suzuki V Strom 800 DE Bharat Mobility m3

    सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800 DE को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो अन्य बाजारों में बेची जाने वाली GSX-8S नेकेड मिडिलवेट मोटरसाइकिल से लिया गया है. मोटरसाइकिल में 776 cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो लिक्विड-कूल्ड है और इसमें 270-डिग्री क्रैंक है. मोटर 8,500 आरपीएम पर 83 बीएचपी के साथ 6,800 आरपीएम पर 78 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जो मानक के रूप में बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के साथ आता है. साइकिल पार्ट्स में नई वी-स्ट्रॉम 220 मिमी ट्रैवल के साथ पूरी तरह से एडजेस्टेबल शोवा यूएसडी पर सस्पेंशन है. बाइक के फ्रंट में ट्विन 310mm डिस्क और रियर में 260mm डिस्क मिलती है.

    Suzuki V Strom 800 DE m2

    पीछे की तरफ एक शोवा मोनोशॉक है जिसका ट्रैवल अगले हिस्से की तरह ही है. मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच का स्पोक और ट्यूब वाला व्हील है और पीछे की तरफ 17 ​​इंच की यूनिट है, जो स्पोक भी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, पहियों पर डनलप ट्रेलमैक्स मिक्सटूर टायर लगे हैं. यह एक ऑफ-रोड सेंट्रिक एडवेंचर है, लेकिन ट्यूबलेस टायरों की अनुपस्थिति संभावित ग्राहकों के लिए बाधा बन सकती है. दूसरी खास बात यह है कि मोटरसाइकिल की विंडस्क्रीन में तीन तरह से ऊंचाई एडजेस्ट की जा सकती है.

    Suzuki V Strom 800 DE Bharat Mobility m2

    बाइक को तीन रंगों - चैंपियन येलो नंबर 2, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में पेश किया गया है. बाइक में 20-लीटर का फ्यूल टैंक है और 230 किलोग्राम के साथ, यह सबसे हल्की एडवेंचर नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह इसकी सीट की ऊंचाई 855 मिमी है. V-स्टॉर्म 800 DE, होंडा XL750 ट्रांसलैप और BMW F 850 ​​GS से प्रतिस्पर्धा करती है, जिनकी कीमत क्रमशः ₹11 लाख और ₹12.95 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें