लॉगिन

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हरियाणा में दूसरे प्रोडक्शन प्लांट पर काम शुरू किया

पहले फेज़ में नए प्लांट की वार्षिक निर्माण क्षमता 7.50 लाख दोपहिया वाहनों की होगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 20, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सुजुकी ने अपनी दूसरी विनिर्माण सुविधा का निर्माण शुरू किया
  • 2027 में परिचालन शुरू होगा
  • शुरुआती निर्माण क्षमता सालाना 7.50 लाख दोपहिया वाहनों की होगी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) ने हरियाणा में अपने दूसरे प्रोडक्शन प्लांट का निर्माण आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है. हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा विकसित औद्योगिक टाउनशिप आईएमटी खरखौदा में इसकी आधारशिला रखी गई. समारोह का नेतृत्व SMIPL के एमडी केनिची उमेदा ने किया, साथ ही कंपनी के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भी इसका नेतृत्व किया.

Suzuki Access 125 30

खरखौदा में बनने वाली इस सुविधा को करीब रु.1,200 करोड़ के शुरुआती निवेश से विकसित किया जाएगा. अपने पहले चरण में, इस प्लांट की सालाना निर्माण क्षमता 7.50 लाख दोपहिया वाहन होने की उम्मीद है. पूरी सुविधा 100 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें से 25 एकड़ प्रोडक्शन प्लांट के लिए और 25 एकड़ हरित विकास के लिए आरक्षित है.

 

यह भी पढ़ें: 2025 सुजुकी एक्सेस को मिला कलर टीएफटी डिस्प्ले, कीमत रु.1.02 लाख

 

नए प्लांट में परिचालन 2027 में शुरू होने की उम्मीद है. एक बार पूरी तरह चालू हो जाने पर, प्लांट से लगभग 2,000 व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. यह नई साइट गुरुग्राम, हरियाणा में SMIPL की मौजूदा प्रोडक्शन प्लांट के अलावा दूसरे प्रोडक्शन प्लांट की होगी, जिसकी वर्तमान में प्रति वर्ष 13 लाख दोपहिया वाहनों की निर्माण क्षमता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

सुज़ुकी जिक्सर पर अधिक शोध

लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें