carandbike logo

टाटा मोटर्स ने लखनऊ कमर्शियल वाहन प्लांट में 9 लाख वाहन बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Achieves 9 Lakh Units Production Milestone At Lucknow Commercial Vehicle Plant
यह मील का पत्थर प्लांट की स्थापना के लगभग 34 साल बाद आया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 7, 2024

हाइलाइट्स

  • 1992 में शुरू हुई, लखनऊ प्लांट अब इलेक्ट्रिक और फ्यूल सेल बसें भी बनाती है
  • प्रोडक्शन प्लांट 600 एकड़ में फैला हुआ है
  • प्लांट में 22 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत हैं

टाटा मोटर्स ने अपने लखनऊ प्लांट में 9 लाख कमर्शियल वाहनों को बनाने की उपलब्धि की घोषणा की है. 1992 में अपनी स्थापना के बाद से प्रोडक्शन निर्माण ने कार्गो और यात्री सीवी को लॉन्च किया है जिसमें हल्के, इंटरमीडिएट, मीडियम और भारी कमर्शियल वाहन और अब इलेक्ट्रिक और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री अप्रैल 2024: टाटा मोटर्स ने 77,521 वाहनों की कुल बिक्री दर्ज की

 

600 एकड़ में फैले लखनऊ प्लांट में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने वाला 6MW का सौर प्लांट भी है, जबकि इसे भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा जल-सकारात्मक प्लांट के रूप में भी मान्यता प्राप्त है. रोबोटिक पेंट बूथ, रोबोटिक स्पॉट वेल्डिंग और बॉडी-इन-व्हाइट शॉप प्रोडक्शन स्टेशनों की मदद कर रहे हैं.

Tata CV 2 2022 09 05 T12 55 33 065 Z

टाटा का दावा है कि इस साल प्लांट में नए कर्मचारियों में 22 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी है, जो अब तकनीकी कार्यबल का एक तिहाई हिस्सा है. इस मील के पत्थर का एक हिस्सा 1200 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिन्हें टाटा ने देश भर में डिलेवर किया है. कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश टाटा के कमर्शियल वाहनों के लिए प्रमुख बाजारों में से एक रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार के बुनियादी ढांचे के विकास कार्यक्रम ने टाटा सीवी की बिक्री को बढ़ावा दिया है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल