carandbike logo

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाज़ार में बंद किए नैक्सॉन SUV के चुनिंदा डीज़ल वेरिएंट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Discontinues Select Diesel Variants Of The Nexon SUV
पहले कंपनी ने SUV का टैक्टॉनिक नीला रंग बंद किया और इसके साथ ही नए पांच स्पोक वाले डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पेश किए. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 9, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा नैक्सॉन भारतीय बाज़ार में बिकने वाली वो सबकॉम्पैक्ट SUV है जिसे काफी पसंद किया जाता है. ग्राहकों के कुछ ज़्यादा वेरिएंट्स को कम करते हुए टाटा मोटर्स ने देर-सवेर कुछ फैसले लिए हैं. पहले कंपनी ने SUV का टैक्टॉनिक नीला रंग बंद किया और इसके साथ ही नए पांच स्पोक वाले डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पेश किए. अब कंपनी ने नैक्सॉन डीज़ल के चार वेरिएंट्स - एक्सई, एक्सज़ैड, एक्सएमए और एक्सज़ैडए प्लस एस की बिक्री बंद कर दी है. सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है कि टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन डीज़ल रेन्ज की बिक्री बंद कर दी है, हालांकि इसे लेकर कंपनी ने आधिकारित सफाई दे दी है.

    5g66vv3oडीज़ल वेरिएंट काफी पसंद किया जाता है और इसकी मांग भी पर्याप्त है - टाटा मोटर्स

    अपने आधिकारिक बयान में टाटा मोटर्स ने कहा कि, "टाटा नैक्सॉन भारत में हमारी प्रचलित कॉम्पैक्ट SUV में एक है और डीज़ल वेरिएंट काफी पसंद किया जाता है और इसकी मांग भी पर्याप्त मात्रा में मिल रही है. अपने ग्राहकों द्वारा वाहन का चुनाव आसान बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन डीज़ल के चुनिंदा वेरिएंट्स को बंद करने का फैसला किया है, इसके अलावा बाकी डीज़ वेरिएंट को और बेहतर बनाया गया है. ग्राहकों को हमेशा नया देने के अपने वादे के हिसाब से टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो में ट्रिम्स और वेरिएंट्स को समय-समय पर बाज़ार की ज़रूरतों के हिसाब से बेहतर बनाती रहती है."

    92o1bkp8एक्सएम वेरिएंट नैक्सॉन डीज़ल SUV का बेस वेरिएंट बन गया है

    एक्सई वेरिएंट बंद होने के बाद एक्सएम वेरिएंट नैक्सॉन डीज़ल SUV का बेस वेरिएंट बन गया है. एक्सएम डीज़ल वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 9.48 लाख है, वहीं टॉप मॉडल एक्सज़ैडए प्लस डीटी ओ वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 12.95 लाख है. नैक्सॉन रेन्ज में अब पेट्रोल के 12 वेरिएंट और डीज़ल के 8 वेरिएंट मौजूद हैं जिन्हें ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ एक्सई, एक्सज़ैड, एक्सएमए और एक्सज़ैडए प्लस एस बाज़ार में उपलब्ध हैं. नैक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.19 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 11.62 लाख तक जाती है.

    ये भी पढ़ें : टाटा नैक्सॉन नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

    फिलहाल भारतीय बाज़ार में यह SUV पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी ताकत और 170 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसके बाद कंपनी ने SUV में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया है जो 108 बीएचपी ताकत 260 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इन दोनों इंजन विकल्पों को कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल