लॉगिन

टाटा नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल को भारत NCAP क्रैश टैस्ट में मिली 5 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग

नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल ने बड़ों की सुरक्षा के लिए 29.41/32 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 43.83/49 अंक हासिल किये.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 15, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • टाटा नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल को भारत NCAP के तहत पांच स्टार मिले हैं
  • नेक्सॉन ईवी को इस साल की शुरुआत में 5 स्टार रेटिंग मिली थी
  • नेक्सॉन की मानक सुरक्षा फीचर्स में छह एयरबैग, एबीएस और ईएससी शामिल है

टाटा नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल ने भारत एनकैप (BNCAP) क्रैश टेस्ट में बड़ों और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार्स सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. नेक्सॉन ईवी का पहले ही टैस्टिंग की गई थी और उसी सुरक्षा निगरानी संस्था द्वारा इसे 5 स्टार्स रेटिंग भी प्राप्त हुई थी. यह घोषणा टाटा कर्व को ईवी और इसके पेट्रोल-डीज़ल दोनों वैरिएंट के लिए 5 स्टार्स रेटिंग प्राप्त करने की खबर के साथ आई है. यह रेटिंग भारत में नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल के सभी वेरिएंट के लिए लागू है.

 

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टैस्ट में टाटा कर्व पेट्रोल-डीज़ल और ईवी वैरिएंट ने 5 स्टार्स की सुरक्षा रेटिंग हासिल की

Tata Nexon ICE Awarded 5 Stars In Bharat NCAP Safety Assessment 1

फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टैस्ट में नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल ने 14.64/16 स्कोर किया

 

नेक्सॉन पेट्रोल-डीज़ल ने बड़ों की सुरक्षा के लिए 29.41/32 अंक प्राप्त किए, कार ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 14.64/16 अंक और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 14.76/16 अंक प्राप्त किए. टैस्टिंग रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रंटल ऑफसेट टैस्ट में ड्राइवर और सामने वाले यात्री की सुरक्षा अच्छी से लेकर पर्याप्त तक है.

Tata Nexon ICE Awarded 5 Stars In Bharat NCAP Safety Assessment 2

नेक्सॉन की मानक खासियतों में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंटोल और एबीएस शामिल हैं

 

चाइल्ड सुरक्षा टैस्ट की बात करें तो वाहन ने 43.83/49 अंक का स्कोर हासिल किया. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसने क्रैश टैस्ट में बच्चों की सुरक्षा के लिए 22.83/24 अंक प्राप्त किए, चाइल्ड रेस्ट्रेन सिस्टम के प्रदर्शन के लिए 12 अंक, वाहन मूल्यांकन टैस्ट स्कोर में 13 में से 9 अंक के साथ केवल हार का सामना करना पड़ा.

 

सुरक्षा की बात करें तो नेक्सॉन की मानक फीचर्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

टाटा नेक्सन पर अधिक शोध

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें