carandbike logo

लैंबॉर्गिनी ने कम समय में किया इस SUV का रिकॉर्ड उत्पादन, जानें उरुस के बारे में

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
This Is Lamborghinis Highest Produced Model In The Shortest Time Span
15,000वीं लैंबॉर्गिनी उरुस ब्रिटिश बाज़ार के लिए बनाई गई है जो ग्रेफाइट कैप्सूल कलर में आई है. लैंबॉर्गिनी की कुल बिक्री में उरुस का योगदान बड़ा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2021

हाइलाइट्स

    ऑटोमोबिली लैंबॉर्गिनी ने दमदार SUV उरुस की 15,000 यूनिट उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. इस संख्या को पार करने के साथ ही उरुस इटैलियन निर्माता कंपनी के इतिहास में सबसे ज़्यादा बनाई जाने वाली कार बन गई है. दुनियाभर में उरुस की बिक्री शुरू करने के महज़ 3 साल में कंपनी ने उत्पादन का यह मुकाम हासिल कर लिया है. 15,000वीं लैंबॉर्गिनी उरुस ब्रिटिश बाज़ार के लिए बनाई गई है जो ग्रेफाइट कैप्सूल कलर में आई है. लैंबॉर्गिनी की कुल बिक्री में उरुस का योगदान काफी बड़ा है. SUV के साथ 4.0-लीटर ट्विन-सिलेंडर वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    baonf398बिक्री शुरू करने के महज़ 3 साल में कंपनी ने उत्पादन का यह मुकाम हासिल कर लिया है

    लैंबॉर्गिनी ने भारत में लॉन्च हुई दमदार SUV उरुस को MLB प्लैटफॉर्म पर बनाया है जो बैंटले बेंटायगा, पॉर्श कायेन और ऑडी Q7 जैसी कारों में इस्तेमाल किया गया है. लैंबॉर्गिनी उरुस में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है जो कंपनी के इतिहास में पहली बार इस्तेमाल किया गया टर्बो इंजन है. यह इंजन 641 bhp पावर और 850 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचने में महज़ 3.6 सेकंड का समय लेती है, वहीं इसे 200 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 12.8 सेकंड का समय लगता है. 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस लैंबॉर्गिनी उरुस की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है.

    ये भी पढ़ें : लैंबॉर्गिनी हुराकन STO भारतीय बाज़ार में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 4.99 करोड़

    po76e55415,000वीं लैंबॉर्गिनी उरुस ब्रिटिश बाज़ार के लिए बनाई गई है जो ग्रेफाइट कैप्सूल कलर में आई है

    फीचर्स की बात करें तो कंपनी पहले से ही लग्ज़री कारें बनाने के लिए फेमस है और इस SUV में भी कंपनी ने 3 करोड़ रुपए कीमत के हिसाब से फीचर्स दिए हैं. कार में बेहतरीन ग्रिल के साथ ही एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही बहुत सारे लग्ज़री फीचर्स दिए हैं. लैंबॉर्गिनी ने इस कार में रफ्तार के साथ बेहतरीन ब्रेकिंग भी दी है जिससे कार को स्पीड में चलाने के साथ ही विपरीत परिस्थिति में तुरंत कंट्रोल में भी लाया जा सकता है. बता दें कि बॉलीवुड की कई और हस्तियां लैंबॉर्गिनी उरुस खरीद चुकी हैं जिनमें रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लैंबॉर्गिनी उरस पर अधिक शोध

    लोकप्रिय लैंबॉर्गिनी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल