मुंबई के तीन प्रमुख टोल प्लाज़ा पर अब चलेंगे फास्टैग
हाइलाइट्स
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि मुंबई के तीन मुख्य टोल प्लाज़ा उसके फास्टैग प्लैटफॉर्म पर आ चुके हैं. झंझट रहित टोल भुगतान के लिए मुंबई के ऐरोली, मुलुंड ईस्टर्न ऐक्सप्रेस हाइवे और मुलुंड एलबीएस मार्ग पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस प्लैटफॉर्म पर पहले से राजीव गांधी सी लिंक प्लाज़ा और वाशी टोल प्लाज़ा काम शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा दहिसर टोल प्लाज़ा पर भी काम जारी है और अनुमान है कि बहुत जल्द यह सुविधा इस टोल पर भी शुरू हो जाएगी.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा शुरू से ही फास्टैग प्लेटफार्म पर रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक वाशी, ऐरोली-मुलुंड ईस्टर्न एक्सप्रेस वे, मुलुंड (एलबीएस मार्ग) और दहिसर में टोल प्लाजा पर फास्टैग तकनीक के साथ काम शुरु करने वाला पहला बैंक है. इससे फास्टैग प्लेटफ़ॉर्म पर शहर में आवाजाही अब और आसान हो गई है. एनपीसीआई जल्द ही शहर के सभी पार्किंग लॉट पर 100 प्रतिशत स्मार्ट और संपर्क रहित पर्किंग की व्यवस्था फास्टैग के माध्यम से शुरू करने की योजना भी बना रही है.
यह भी पढ़ें: 1 जनवरी, 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर अनिवार्य होंगे फास्टैग
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा शुरू से ही फास्टैग प्लेटफार्म पर रहा है. हाल ही में, इसको चलाने वाली संस्था आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने एक्सप्रेसवे के खालापुर और तालेगांव टोल प्लाजा में दोनो दिशा में कारों के लिए दो समर्पित फास्टैग लेन भी शुरु की हैं. कुछ महीने पहले, फास्टैग वाली संपर्क रहित कार पार्किंग को हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पेश किया गया था. इस प्रणाली ने ग्राहकों को सुविधाजनक पार्किंग भुगतान अनुभव देके पार्किंग के प्रवेश और निकास पर कतारों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.