carandbike logo

टोयोटा और सुज़ुकी ने पाकिस्तानी डीलरों के विवादित बयानों पर सफाई दी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota and Suzuki clarify on controversial statements by Pakistani dealers
ह्यून्दे और किआ इंडिया के बाद अब सुजुकी मोटर इंडिया और टोयोटा इंडिया ने भी पाकिस्तानी डीलरों के विवादित बयानों पर सफाई दी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2022

हाइलाइट्स

    5 फरवरी को ह्यून्दे निशत मोटर प्राइवेट लिमिटेड के एक ट्विटर अकाउंट से, जो पूरे पाकिस्तान में कंपनी के आउटलेट्स का एक डीलर नेटवर्क है ने कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें भारत संघ के जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के विघटन का आह्वान किया गया था और इसके थोड़ी देर बाद ही ह्यून्दे की सहायक-कंपनी किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन के पाकिस्तान के हैदराबाद में स्थित किआ क्रॉसरोड्स डीलर के एक उनवेरिफ़िएड हैंडल ने भी कुछ इसी प्रकार के पोस्ट करते हुए ट्वीट किया और दावा किया कि वह कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए खड़ा है.

    यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी ह्यून्दे डीलर के विवादित पोस्ट पर कंपनी स्पष्ट रूप से माफी मांगे : भारत सरकार

    अपने पाकिस्तान डीलर की पोस्ट पर सफाई देते हुए सुजुकी मोटर इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमें उसने लिखा, “सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का लक्ष्य अपने उत्पादों, सेवाओं, नैतिक व्यवसाय आचरण और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामाजिक जिम्मेदारी प्रयासों के माध्यम से दुनिया भर में भरोसेमंद कंपनी बनना है.”

    बयान में आगे कहा गया, “कॉर्पोरेट नीति के रूप में, हम दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक झुकाव के साथ नहीं होते हैं. इन विषयों पर हमारे डीलरों या व्यावसायिक सहयोगियों से ऐसा संचार न तो हमारी कंपनी की स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है और न ही हमारे द्वारा इस प्रकार का कोई अधिकार दिया जाता है. इस तरह के असंवेदनशील संचार से भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसके लिए हमें गहरा खेद है. हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि हम अपने व्यावसायिक सहयोगियों को इस संबंध में हमारी कंपनी की नीति का सख्ती से पालन करने की सलाह देते है.”

    सुजुकी मोटर इंडिया ऐसी अकेली कंपनी नहीं है जिसमें पाकिस्तानी ह्यून्दे और किआ डीलर के विवादित पोस्ट के विरोध में सफाई दी है, टोयोटा इंडिया ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमें उसने लिखा “देश के बाहर स्थित कुछ स्वतंत्र डीलरों द्वारा किए गए अनधिकृत सोशल मीडिया पोस्टों को गंभीरता से लेते हुए, टोयोटा ने पहले से ही सख्त कदम उठाए हैं और हमारे ब्रांड के किसी भी दुरुपयोग और भविष्य में ऐसी स्थितियों के दोहराना से बचने के लिए प्रक्रियाओं को लागू कर रहा है. हम इस अनधिकृत सोशल मीडिया गतिविधि से हुई चोट के प्रति गहरा खेद व्यक्त करते हैं.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल