carandbike logo

टोयोटा कैमरी हाइब्रिड दिल्ली में 2.30 लाख रुपये सस्ती हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Camry Hybrid Price in Delhi Reduced By Up to 2.30 Lakh
टोयोटा मोटर इंडिया ने अपनी मशहूर हाइब्रिड सेडान कैमरी की कीमत दिल्ली में 2.30 लाख रुपये कम कर दी है। इस भारी कटौती का कारण वैट (VAT) का कम होना बताया जा रहा है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 24, 2016

हाइलाइट्स

    टोयोटा मोटर इंडिया ने अपनी मशहूर हाइब्रिड सेडान कैमरी की कीमत दिल्ली में 2.30 लाख रुपये कम कर दी है। इस भारी कटौती का कारण वैट (VAT) का कम होना बताया जा रहा है। टोयोटा कैमरी नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान (NEMMP) के दायरे में आती है। गौरतलब है कि इन कारों पर लगने वाले वैट को 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। अब टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 30.90 लाख रुपये है, पहले ये कीमत 33.20 लाख रुपये थी।

    एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद अपनी हाइब्रिड कार की कीमत कम करने वाली टोयोटा पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले मारुति सुजुकी ने सियाज एसएचवीएस और अर्टिगा एसएचवीएस की कीमतों में भारी कमी की थी। मारुति सुजुकी सियाज एसएचवीएस की कीमत में 69,000 रुपये की कमी की गई है वहीं, मारुति सुजुकी अर्टिगा एसएचवीएस की कीमत में 62,000 रुपये की कमी की गई है। टोयोटा और मारुति सुजुकी के बाद ये माना जा रहा है कि महिंद्रा रेवा भी ई2ओ (e2o) की कीमतों में कटौती कर सकती है।
     
    toyota camry hybrid 678x352

    टोयोटा कैमरी हाइब्रिड


    आपको एक बार फिर याद दिला दें कि ये कटौती सिर्फ दिल्ली में लागू है। इसका मतलब ये है कि देश के बाकी शहरों में टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड में 2.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिसे इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है। कार का इंजन और मोटर मिलकर 202 बीएचपी की ताकत देते हैं जिसमें कार का पेट्रोल इंजन 158 बीएचपी और इलेक्ट्रिक मोटर 44 बीएचपी का पावर देता है। कार में इलेक्टॉनिकली कंट्रोल्ड सीवीटी यूनिट लगाया गया है।
    Calendar-icon

    Last Updated on May 24, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल