carandbike logo

कोरोनावायरस राहत में टोयोटा ने हज़मत सूट, बसों का इंतज़ाम किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Provides Hazmat Suits And Buses In Coronavirus Relief
कंपनी ने 14 बसें तैनात कीं, साथ ही कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग को 1,000 हज़मत सूट दिए
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 10, 2020

हाइलाइट्स

    देश में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक राज्य सरकार को महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए कुछ ज़रूरी उपायों का एलान किया है. कंपनी डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों का काम थोड़ा आसान बनाने की कोशिश कर रही है जो इस महामारी के दौरान सुर्खियों में हैं. बेहद रिस्क में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए इन नायकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट या पीपीई के साथ-साथ अन्य समर्थन की भी आवश्यकता रहती है.

    टोयोटा ने सरकारी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को 1,000 से अधिक हज़मत सूट सौंपने के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए परिवहन सहायता भी दी है. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (BMCRI) में 10 बसों को तैनात किया गया है, जबकि टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन (TMF) ने स्वास्थ्य सेवा में लगे लोगों के लिए सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और सुरक्षित आवाजाही के लिए रामनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग को 4 बसें और प्रदान की हैं. ये बसें 30 अप्रैल तक दिन रात उपलब्ध रहेंगी. 1,000 हज़मत सूट बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान को सौंप दिए गए हैं और कंपनी इस तरह के 2,000 सूट राज्य सरकार को भी सौंपेगी.

    laod259c

    कुल मिलाकर टोयोटा कोरोना से जंग में 3,000 हज़मत सूट देगी 

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी ने कहा, “टोयोटा का मकसद सिर्फ अपनी कारों को बेहद सुरक्षा प्रदान करने के साथ खत्म नहीं होता बल्कि हमारे कार्यालयों और कारखानों की सीमाओं को पार करता है. इस अशांत समय में हमारे लिए एक दूसरे की और सरकार की मदद करना महत्वपूर्ण है."

    कंपनी ने हाल ही में दैनिक मजदूरों को 1,000 आवश्यक किट और खाद्य आपूर्ति बांटी थी. घर पर रहते हुए बीमारी से निपटने के लिए स्वच्छता प्रथाओं और तकनीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग भी टोयोटा कर रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल