carandbike logo

किआ मोटर्स 2020 तक भारत में पेश करेगी 2 नए वाहन, कार्निवल MPV अगला लॉन्च

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two Kia Models Confirmed In 2020 For Indian Market
किआ कार्निवल कंपनी की आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर फैसिलिटी में बनाई जाएगी और इसका डेब्यू 2020 ऑटो एक्सपो में किया जाएगा. जानें किब लॉन्च होगी अगली किआ?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 15, 2019

हाइलाइट्स

    किआ मोटर्स ने भारत में सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ सफलता का मज़ा चख लिया है और अब कंपनी अपने वाहनों की पूरी रेन्ज भारतीय बाज़ार में उपलब्ध कराना चाहती है. किआ भारत में अपने नए-नए उत्पादों को पेश करने में समय बर्बाद नहीं करना चाहती. इसी सिलसिले में पिछली कुछ रिपोर्ट्स को देखकर हम आपको पुख़्ता जानकारी दे रहे हैं कि भारतीय बाज़ार में कंपनी की दूसरा प्रोडक्ट किआ कार्निवल प्रिमियम MPV है. कार्निवल कंपनी की आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर में बनाई जाएगी और इसका डेब्यू 2020 ऑटो एक्सपो में किया जाएगा. इसके अलावा डेब्यू वाले कुछ महीने से ही MPV की डिलिवरी शुरू की जाएगी.

    bd047uroये कार मेड-इन-इंडिया होगी जिसे घरेलू बाज़ार के लिए बनाया जाएगा

    किआ इंडिया का तीसरा उत्पाद भी एक ग्लोबल कार होगी जिसका वैश्विक डेब्यू भारत में किया जाएगा. ये कार मेड-इन-इंडिया होगी जिसे घरेलू बाज़ार के लिए बनाया जाएगा, साथ ही इसे निर्यात भी यहीं से किया जाएगा. ये एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसका कोडनेम क्यूवायआई रखा गया है. कंपनी कॉन्सेप्ट या प्री-प्रोडक्शन मॉडल के रूप में इसे भी 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी, लेकिन इसे जुलाई 2020 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा जो अगले साल त्यौहारों का सीज़न होगा. क्यूवायआई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बाद किआ भारतीय बाज़ार में सबसे तेज़ी से बढ़ते सैगमेंट पर ध्यान लगाएगी.

    kia stonic compact crossoverकिआ इंडिया का तीसरा उत्पाद भी एक ग्लोबल कार होगी जिसका वैश्विक डेब्यू भारत में किया जाएगा

    किआ मोटर्स ने भारत में पहला वाहन सबकॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस लॉन्च की है जिसे लेकर ग्राहकों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक है. कार के अगले हिस्से में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल लगाई गई है जो फॉक्स सिल्वर सराउंड से फिनिश है. किआ सेल्टोस में पतले LED हैंडलैंप्स उपलब्ध कराए गए हैं जो किआ सिग्नेचर हार्टबीट शेप के LED DRLs से लैस है जिससे कॉम्पैक्ट SUV को आकर्षक लुक मिलता है. सैगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है, कंपनी ने सेल्टोस में 8-इंच का हैड्स अप डिस्प्ले दिया है. किआ ने नई सेल्टोस में सैगमेंट का पहला साउंड मूड लैंप, रियर सनशेड कर्टन और 7-इंच कलर TFT यूनिट इंस्ट्रुमेंट कंसोल के लिए दी है. इन फीचर्स के अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ऐसे ही कई फीचर्स दिए हैं.

    ये भी पढ़ें : किआ ने सेल्टोस के लिए हासिल की 50,000 से ज़्यादा बुकिंग्स, पैसा वसूल है SUV

    किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के साथ तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें नेचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. कार में लगा 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 bhp पावर और 242 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इसे 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. ये तीनों इंजन BS6 मानकों वाले हैं. ये कार महज़ 9.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रेफ्तार पकड़ लेती है और दावा है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी मैन्युअल ट्रांसमिशन में 16.1 किमी/लीटर और DCT में 16.2 किमी/लीटर है. किआ सेल्टोस के 1.4-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ GT लाइन ट्रिम्स में उपलब्ध कराया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल