carandbike logo

दिसंबर 2023 में होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales December 2023: Honda 2Wheelers India Volumes Grow 27 Per Cent In December 2023
होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने 2023 कैलेंडर वर्ष में 43.84 लाख वाहन बेचे, जो इसी अवधि के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की 54.99 लाख दोपहिया की बिक्री के बाद दूसरे स्थान पर है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 8, 2024

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने दिसंबर 2023 के लिए अपनी बिक्री की रिपोर्ट दी है. कंपनी ने पिछले महीने सामूहिक रूप से 317,123 वाहन बेचे, जो साल-दर-साल 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है. इसकी तुलना में दोपहिया वाहन निर्माता ने दिसंबर 2022 में 250,171 बेचे. होंडा की घरेलू बिक्री दिसंबर 2023 में 286,101 वाहन रही, जो 22.71 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि एक साल पहले दिसंबर में 233,151 वाहन बेचे गए थे.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने गुजरात में अपने विठ्ठलपुर प्लांट में नई असेंबली लाइन जोड़ी

     

    निर्यात भी 31,022 वाहन के साथ बढ़ रहा था, जबकि एक साल पहले यह 17,020 वाहनों की तुलना में 82.27 प्रतिशत अधिक था. होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने खुलासा किया कि कंपनी ने 2023 कैलेंडर वर्ष में 43,84,559 वाहन बेचीं, जिससे यह इसी अवधि के दौरान हीरो हीरोकॉर्प की 54.99 लाख दोपहिया के बाद दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली दोपहिया निर्माता बन गई.

    Honda H ness CB 350 RS

    पिछले कैलेंडर में एचएमएसआई में बड़े बदलाव देखने को मिले थे, जिसमें नए अध्यक्ष, सीईओ और एमडी के रूप में त्सुत्सुमु ओटानी की नियुक्ति भी शामिल थी. निर्माता ने एक्टिवा एच-स्मार्ट के लॉन्च के साथ अपने प्रमुख मॉडलों को बदला, जबकि शाइन 100, एसपी160 और डियो 125 जैसी बिल्कुल नई पेशकश पेश की. प्रीमियम स्पेस में होंडा ने 'H'ness CB350 पर आधारित नई क्लासिक CB350 को भी पेश किया. इसके अलावा गोल्ड विंग टूर और XL750 ट्रांसलैप एडवेंचर टूरर भी लेकर आई.

     

    2024 कैलेंडर वर्ष में होंडा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करेगी. कंपनी ने फिक्स्ड और स्वैपेबल स्टोरेज सॉल्यूशंस से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल लाने की योजना की घोषणा की है. नए होंडा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन इस साल मार्च तक सामने आने की उम्मीद है और इन्हें भारत प्लांट से निर्यात भी किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल