सीट्रॉएन C3 एसयूवी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान फिर देखी गई
हाइलाइट्स
सिट्रोन C3 सब-कॉम्पैक्ट SUV को चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान बिना किसी कवर के देखा गया है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी की C3 भारतीय बाजार में दूसरी कार होगी इससे पहले कंपनी सिट्रोन C5 को भारत में पेश कर चुकी है. भारत में सिट्रोन C3 को लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर बनाया जाएगा. वैश्विक स्तर पर, सिट्रोन C3 को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा साझा की गई तस्वीरों में कार को डुअल-टोन रंग में देखा जा सकता है जिसमें छत काली और कार सफेद रंग की है. सिट्रोन C3 का डिजाइन टाटा पंच के समान लगता है.
सिट्रोन C3 के आगे के हिस्से में सिट्रोन लोगो के साथ पारंपरिक डबल-स्लैट ग्रिल, स्प्लिट LED हेडलाइट और दोनों तरफ ब्लैक प्लास्टिक में फॉगलैम्प दिए गए हैं. कार में डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, पियानो ब्लैक रंग के साइड मिरर और पुराने तरीके के दरवाजे के हैंडल भी देखे जा सकते हैं. कार में पीछे की तरफ, रैपराउंड टेललाइट्स के साथ दोनो तरफ क्रोम, आधा काला प्लास्टिक का बंपर और क्रोम से घिरे हुए रिफ्लेक्टर देखे जा सकते है.
इंजन की बात करें तो सिट्रोन C3 सब-कॉम्पैक्ट SUV केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही आएगी और इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. अधिक जानकारी तब सामने आएगी जब कार लॉन्च होंगी. सिट्रोन C3 का मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी इग्निस, ह्यून्दे वेन्यू, किआ सोनेट से होगा.
तस्वीर सूत्र: इंस्टाग्राम:muraliswami