लॉन्च से पहले ह्यून्दे i20 फेसलिफ्ट के कैबिन की झलक दिखी
हाइलाइट्स
हयून्दे इंडिया ने एक बार फिर जल्द आने वाले i20 फेसलिफ्ट की झलक दिखाई है, जिसे भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा. एक नया वीडियो हमें इस कार के इंटीरियर की एक झलक देता है. हैचबैक के इस नए मॉडल पर से इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर पर्दा उठा था और इसमें नई एल-आकार की डीआरएल, नए अगले और फिछले बम्पर और बदली हुई ग्रिल के साथ नई टेललैंप्स मिलेंगी.
कुछ दिन पहले कंपनी ने कार के नए चेहरे की झलक भी दिखाई थी.
जैसा कि वैश्विक मॉडल में देखा गया है, कैबिन में भी कुछ बदलाव होंगे जिसमें अल्कज़ार एसयूवी में देखा गया 10.25-इंच डिजिटल का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होगा. टीज़र वीडियो से यह भी पता चला है कि कार में i20 ब्रांडिंग के साथ नई डुअल-टोन सीटें मिलेंगी. विदेशी बाजारों में, कार को ADAS फीचर्स भी भी मिलते हैं, जो यहां भी आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च से पहले ह्यून्दे ने दिखाई i20 फेसलिफ्ट की झलक
नई हयून्दे i20 में इंजन विकल्प पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल शामिल है जो 82 bhp और 114.7 Nm का टॉर्क बनाता है. यह 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा कार को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 118 bhp और 172 Nm का टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड आईएमटी यूनिट या डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जा सकता है.
Last Updated on September 3, 2023