carandbike logo

2022 में भारत में आने वाली नई सेडान जिसमें स्कोडा, टाटा, टोयोटा और फोक्सवैगन शामिल

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Upcoming Sedans In India In 2022 Skoda Slavia Tata Tigor CNG Toyota Belta And More
हम 2022 में आने वाली कुछ सेडान पर एक नज़र डाल रहे हैं और आशा करते हैं कि वे बाजा़र में उत्साह बनाए रखेंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 22, 2021

हाइलाइट्स

    जहां तक लॉन्च की बात है तो भारतीय ऑटो क्षेत्र में बहुत कुछ हो रहा है और यह हम सभी के लिए अच्छी खबर है. लोगों के धीरे-धीरे SUVs की ओर बढ़ने के बावजूद भी सेडान ने पूरे साल उत्साह बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है. होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट से लेकर टाटा टिगोर EV तक, हमने इस साल इस सेगमेंट में कुछ लॉन्च दिखे. लक्ज़री कार निर्माता भी पीछे नहीं हटे और बहुत सारे लॉन्च हुए. अब हम 2022 में आने वाली सेडान पर एक नज़र डालते हैं और आशा करते हैं कि वे उत्साह बनाए रखेंगी.

    स्कोडा स्लाविया

    cts9g138स्लाविया को सेडान रैपिड सेडान के जगह लाया गया है

    स्कोडा स्लाविया कंपनी की पहली सेडान होगी जो कुशक और फोक्सवैगन चाइगुन के साथ साझा किए गए MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. यह 2022 की पहली तिमाही में भारत में लॉन्च की जा सकती है. स्लाविया को सेडान रैपिड सेडान के जगह लाया गया है. इसको 1.0-लीटर TSI तीन-सिलेंडर इंजन और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन मिलेगा और दोनों टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हैं. 1.0-लीटर TSI तीन-सिलेंडर इंजन 113 bhp और 175 Nm पीक टॉर्क बनाता है और 6-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है. 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI इंजन 148 bhp और 250 Nm पीक टॉर्क बनाता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.

    टाटा टिगोर CNG

    a9p4jingटिगोर CNG सबकॉम्पैक्ट सेडान 2022 जनवरी में लॉन्च होगी.

    CNG से चलने वाली टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान 2022 जनवरी में लॉन्च होगी. टिगोर CNG का भारतीय कार बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि इसे इस साल की शुरुआत में भारत में देखा गया था. इसमें वही 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 85 bhp और 113 Nm का पीक टॉर्क बनाता है. लॉन्च होने पर, टिगोर CNG का मुकाबला ह्यून्दे ऑरा CNG से होगा.

    टोयोटा बेल्टा

    p1dpb2bgटोयोटा अगले साल भारत में मारुति सुजुकी सियाज पर आधारित कॉम्पैक्ट सेडान टोयोटा बेल्टा को लॉन्च करेगी.

    टोयोटा अगले साल भारत में मारुति सुजुकी सियाज पर आधारित कॉम्पैक्ट सेडान पेश करने की योजना बना रही है. यह बंद हो चुकी यारिस की जगह लेगी. जापानी कार निर्माता ने कार की भारतीय शुरुआत से पहले मध्य-पूर्व के बाजारों के लिए टोयोटा बेल्टा को पेश किया. इसमें वही 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 103 बीएचपी और 138 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है.

    फोक्सवैगन वर्टुस

    02q1nj9gफोक्सवैगन वर्टुस को कंपनी के MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है 

    फोक्सवैगन वर्टुस कॉम्पैक्ट सेडान पर भी काम कर रही है, जो MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह कंपनी के लाइन-अप में वेंटो के जगह लेगी. कार में वही इंजन विकल्पों दिए जाने की संभावना है जो टाइगुन में आते है. इसके 2022 की पहली तिमाही  में लॉन्च होने की उम्मीद है. एक बार लॉन्च होने के बाद, सेडान का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, ह्यून्दे वरना और मारुति सुजुकी सियाज से होगा.

    मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास

    narg4kbमर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 2022 की दूसरी तिमाही में पेश की जाएगी.

    मर्सिडीज-बेंज 2022 की दूसरी तिमाही में बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सेडान पेश करेगी. नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास पुरानी सी-क्लास की तुलना में लंबी और 25 मिमी बड़े व्हीलबेस के साथ आती है. इसकी 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 48V बेल्ट-इनेगरटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ आने की उम्मीद है. कार का मुकाबला BMW 3 सीरीज, ऑडी A4 और जगुआर XE से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल