सुज़ुकी ने अपडेट करके लॉन्च की ऐक्सेस 125 SE स्कूटर, कीमत Rs. 61,788
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. ने अपनी बेस्टसेलिंग 125सीसी स्कूटर सुज़ुकी ऐक्सेस 125 का रिप्रेश वर्ज़न लॉन्च किया है. नई सुज़ुकी ऐक्सेस 125 SE को अब सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट और चार नए कलर्स - बिल्कुल नया मैटेलिक मैट बोरडॉ कलर के साथ पहले से उपलब्ध कलर स्कीम मैटेलिक मैट ब्लैक, मैटेलिक सॉनिक सिल्वर और पर्ल मिराज व्हाइट में उपलब्ध कराया गया है. नई रिप्रेश्ड वर्ज़न ऐक्सेस में स्पेशन एडिशन का लोगो लगा है और स्कूटर ब्लैक अलॉय व्हील्स, बीजे कलर्ड लैदरेटे सीट और गोल क्रोम मिरर के साथ आती है. अपडेटेड सुज़ुकी ऐक्सेस 125 में सामान्य डीसी सॉकेट दिया गया है जो मोबाइल चार्ज करता है.
सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष हांडा ने बताया कि, “सुज़ुकी ऐक्सेस 125 देश में लगातार इस सैगमेंट की बेस्टसेलिंग स्कूटर बनी हुई है, और अब राइडर को ज़्यादा बेहतर फील कराने के लिए हम ऐक्सेस के नए स्पेशल एडिशन को लॉन्च करते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस फैमिली स्कूटर का पावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल से कोई समझौता किए बिना कंपनी ने इसका माइलेज बढ़ाया है. भारत में सुज़ुकी की ग्रोथ में ऐक्सेस 125 का बहुत बड़ा योगदान है और हम इसे ग्राहकों के लिए और बेहतर बनाने को तत्पर हैं.”
ये भी पढ़ें : सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट नए मैट ब्लैक कलर में हुई स्पॉट, जल्द लॉन्च होगी स्कूटर
सुज़ुकी एक्सेस 125 ड्रम ब्रेक CBS में चालक अगले और पिछले ब्रेक्स को साथ में इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे स्कूटर की ब्रेकिंग और बेहतर हो गई है. कंपनी ने CBS के अलावा एक्सेस 125 में कोई भी कॉस्मैटिक या तकनीकी बदलाव नहीं किया है. स्कूटर समान 124cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 8.5 bhp पावर और 10.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने स्कूटर के इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. गौरतलब है कि यह स्कूटर भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर्स में एक है और इसका मुकाबला करने के लिए होंडा एक्टिवा 125, अप्रिलिया SR 125, वेस्पा LX और TVS एनटॉर्क शामिल है.