carandbike logo

सरकार जल्द दे सकती है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी पर स्वीकृति - नितिन गडकरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vehicle Scrappage Policy Likely To Be Approved By The Government Soon
इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में लाने के लिए सरकार 15 साल से पुराने वाहनों को नष्ट करने के लिए मोटर मानकों में जल्द बदलाव करने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2021

हाइलाइट्स

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 15 साल पुराने वाहनों को नष्ट करने की जिस पॉलिसी का लंबे समय इंतज़ार किया जा रहा है, भारत सरकार उसे जल्द स्वीकृति दे सकती है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अपनी एक स्क्रैपेज पॉलिसी होगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में लाने के लिए सरकार 15 साल से पुराने वाहनों को नष्ट करने के लिए मोटर वाहन मानकों में जल्द बदलाव करने वाली है. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री ने कहा कि, “स्क्रैपिंग पॉलिसी को लेकर हमने प्रस्ताव भेज दिया है और हमारा अनुमान है कि जल्द से जल्द सरकार इस प्रस्ताव को पारित करेगी.”

    cj9ge9v8भारत में अपनी एक स्क्रैपेज पॉलिसी होगी

    आत्मनिर्भर भारत इनोवेटिंग चैलेंज 2020-21 आयोजन को संबोधित करते हुए गडकरी ने पीटीआई को बताया कि स्क्रैपेज पॉलिसी में 15 साल से पुराने वाहनों को नष्ट किया जाएगा जिसमें कारें, बस और ट्रक शामिल किए गए हैं. इस फैसले पर अंतिम मुहर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लगाई जाएगी, इस नीति के लागू हो जाने से प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को नष्ट किया जाएगा और बाज़ार में नए वाहनों की मांग बढ़ेगी. इस नीति को स्वीकृति मिलने के बाद भारत ऑटोमोबाइल के लिए हब बनेगा और वाहनों की कीमतों में भी कमी आएगी.

    ये भी पढ़ें : सरकार ने फास्टैग के लिए समय सीमा 15 फरवरी, 2021 तक बढ़ाई

    h1jkdj7gहम पूरी दुनिया से स्क्रैप लेंगे और यहां इंडस्ट्री तैयार करेंगे - नितिन गडकरी

    उन्होंने आगे कहा कि, -हम पूरी दुनिया से स्क्रैप लेंगे और यहां इंडस्ट्री तैयार करेंगे जहां नई सामग्री का उपयोग किया जाएगा और कीमतों में कटौती होगी. बाज़ार में मुकाबला बढ़ेगा और संभवतः हमें निर्यात के ज़्यादा ऑर्डर मिलेंगे.- गडकरी ने कहा कि ऑटो जगह का टर्नओवर बढ़कर रु 4.5 लाख करोड़ पहुंच जाएगी जिसके साथ 1.45 लाख करोड़ का निर्यात भी शामिल होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल