carandbike logo

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Vikram Kirloskar, Vice Chairman, Toyota Kirloskar Motor Dies At 64
हालांकि, अभी तक उनके निधन के कारण की सही तरह पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से बताया जा रहा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर प्राइवेट के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. हालांकि इस लेख को प्रकाशित करने के समय उनके निधन के कारण की सही पता नहीं लग सका है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. उनके परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं.

    टोयोटा इंडिया ने तुरंत एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था, “29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन श्री विक्रम एस किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है. दुख की इस घड़ी में, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें. हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. 30 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के हेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है.”

    विक्रम किर्लोस्कर, किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के वंशज थे. वह किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष थे. वह सियाम, CII और ARAI में कई प्रतिष्ठित पदों पर रह चुके थे और अपने नेतृत्व के दौरान उन्होंने किर्लोस्कर को उद्योग में आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल