carandbike logo

फोक्सवैगन पोलो GTI पर मिल रहा Rs. 6 लाख का बंपर डिस्काउंट, लगा है 1.8-लीटर का इंजन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen Polo GTI Gets A Rs 6 Lakh Price Cut Starts At Rs 19 99 Lakh
फोक्सवैगन ने अपनी दमदार हैचबैक पोलो GTI के कीमतों में बंपर कटौती की है. कंपनी ने इस कार की कीमत में सीधे 6 लाख रुपए का प्राइस कट किया है. इस कार में 1.8-लीटर का इंजन दिया गया है. बता दें कि अब इस कार की दिल्ली में एक्सशारूम कीमत 19.99 लाख रुपए हो गई है. टैप कर जानें क्या है पोलो GTI की खासियत?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2017

हाइलाइट्स

  • फोक्सवैगन ने GST लागू होने के बाद अपनी कार की कीमत कम की है
  • भारत में पोलो GTI के पहले बैच की ज्यादातर कारें बेची जा चुकी हैं
  • कार में 1.8-लीटर का इंजन दिया है जो 189 bhp पावर जनरेट करता है
फोक्सवैगन ने भारत में अपनी प्रिमियम हैचबैक पोलो GTI की कीमतों में भारी कटौती की है. कंपनी इस कार पर 6 लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट दे रही है. यह फोक्सवैगन की दमदार एसयूवी है जिसमें 1.8-लीटर का इंजन दिया गया है. जर्मन कार कंपनी की पोलो GTI की अब दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए हो गई है. कंपनी की मानें तो जीएसटी लागू होने के बाद इन कारों की कीमतों में भारी कटौती की गई है और यह फोक्सवैगन की स्टॉक क्लियरेंस सेल भी है, जिसमें कारों पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है.
 
volkswagen polo gti driving and handling

 
पावरफुल हैचबैक में लगा है 1.8-लीटर का इंजन

फोक्सवैगन ने नवंबर 2016 में इस बेहतरीन हैचबैक को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस कार को कम्प्लीट बिल्ट अप यूनिट के रूप में पेश किया था. पोलो GTI मॉडल में फोक्सवैगन ने 4 सिलेंडर वाला 1.8-लीटर TSI इंजन दिया है. यह इंजन 189 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स किया गया है जिसे पैडल शिफ्टर असिस्ट करता है. फोक्सवैगन ने यह भी कन्फर्म किया है कि जल्द ही पोलो GTI की नया अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा जाएगा.
 
volkswagen polo gti makes over 190 bhp

 
ऐसे हैं इस प्रिमियम हैचबैक के फीसर्च

कंपनी ने पोलो GTI में ग्रिल और हैडलैंप्स लाल कलर के एक्सेंट में दिए हैं. यह कलर कॉम्बिनेशन 70 के दशक में आई पहली गोल्फ GTI से ही चला आ रहा है. इस कार का इंटीरियर भी पुराने ज़माने की गोल्फ GTI से मिलता जुलता है. भारत में बिकने वाली GTI में लैदर सीट दी जा रही है, इसका मुकाबला मिनी कूपर S और फिएट अबार्थ 595 से हो रहा है. गौरतलब है कि GST लागू होने के बाद इन बाकी ब्रांड्स की कारों की कीमतों का अनाउंसमेंट नहीं किया गया. यही वजह है कि इन कारों का कंपैरिजन नहीं किया जा सकता.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल