फोक्सवैगन वर्टुस और टाइगुन को मिले नए फीचर्स, 1 अप्रैस से 2% तक महंगी हो जाएंगी कंपनी की कारें
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपनी 2.0 रणनीति के तहत तैयार की गई कारों फोक्सवैगन टाइगुन और वर्टुस जिन्हें MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है में अधिक फीचर्स जोड़ने की घोषणा की है. कंपनी ने जहां टाइगुन को 2021 में लॉन्च किया था, वहीं वर्टुस सेडान को पिछले साल जून में भारतीय बाज़ार में उतारा गया था.
फोक्सवैगन टाइगुन को कंपनी ने साल 2021 में भारतीय बाज़ार में उतारा था
फोक्सवैगन टाइगुन में अब 1.0 लीटर टीएसआई डायनामिक लाइन के हाईलाइन वैरिएंट पर ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट्स मिलती हैं, तो वहीं वर्टुस के 1.5लीटर TSI परफॉरमेंस लाइन के GT वैरिएंट को भी इसी के समान फीचर्स के साथ बदला गया है. वर्टुस अब इसके सभी वैरिएंट में रियर फॉग लैंप के साथ भी आती है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर के यह भी बताया कि दोनों मॉडल टाइगुन और वर्टुस नए रियल ड्राइव एमिशन RDE और ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल और पेट्रोल के मिश्रण) के अनुरूप हैं. इसके अलावा कंपनी ने 1 अप्रैल से अपने पूरे वाहन लाइन-अप की कीमतों में 2 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा भी की है.
फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, “फोक्सवैगन इंडिया में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने ग्राहकों को सुरक्षा, निर्माण गुणवत्ता और ड्राइव करने में मजेदार अनुभव के मामले में सर्वश्रेष्ठ पेशकश करें.” फोक्सवैगन में निरंतर प्रक्रिया और हम दृढ़ता से मानते हैं कि टाइगुन और वर्टुस वैरिएंट में अतिरिक्त और नई फीचर पेशकश उनकी पहुंच और साथ ही हमारे ग्राहकों के लिए मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाएगी."
Last Updated on March 22, 2023